scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर

गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 1/10
 27 साल की रकुल प्रीत सिंह 9 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'अय्यारी' में दिखेंगी. नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी भी मुख्य भूमिका में हैं. रकुल की भले ही ये दूसरी हिन्दी फिल्म हो, लेकिन वे साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं. उन्होंने तमिल और तेलुगु की एक दर्जन से ज्यादा फिल्में की हैं.
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 2/10
10 अक्टूबर, 1990 को दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में जन्मीं रकुल ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर शुरू किया था. वे दिल्ली में पली बढ़ी हैं. 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी.
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 3/10
2011 में रकुल ने पहली तेलुगु फिल्म की थी, जो मलयालम में भी रिलीज हुई. राकुल ने 2014 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे फिल्म यारियां में नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म ज्यादा नहीं चली.
Advertisement
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 4/10
खबर है कि यारियां के बाद रकुल एक और बॉलीवुड फिल्म में होंगी, जिसमें वे अजय देवगन के अपाजिट नजर आएंगी. इस रॉम कॉम फिल्म को लव रंजन निर्देशित करेंगे.  (फोटो में राकुल के माता पिता)
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 5/10
इस फिल्म में राकुल एक शहरी लड़की का किरदार निभाएंगी. ये फिल्म रकुल के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. (फोटो में अपनी बहन के साथ राकुल प्रीत)
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 6/10
रकुल सोशल मीडिया पर भी एक्ट‍िव रहती हैं, वे अपने को टिपिकल दिल्ली की लड़की मानती हैं. रकुल नेशनल लेवल पर गोल्फ खेल चुकी हैं.
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 7/10
रकुल फंक्शनल 45 नाम से तीन फ्रंचाइजी जिम चलाती हैं. उन्होंने पिछले दिनों हैदराबाद में अपना नया अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई थी.
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 8/10
रकुल अपनी अगली तमिल फिल्म भी साइन कर चुकी हैं, इसमें वे सूरिया के अपोजिट दिखेंगी.
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 9/10
रकुल आधा दर्जन से ज्यादा ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं.
Advertisement
गोल्फ प्लेयर रही हैं रकुल, अय्यारी के बाद अजय देवगन संग आएंगी नजर
  • 10/10
वे साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement