scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ये एक्ट्रेसेज रैंप पर दिखा चुकी हैं जलवा

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 1/8
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर इन दिनों सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. यह दूसरी बार है जब करीना मां बनने वाली हैं. इससे पहले तैमूर के वक्त भी उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट से लेकर पब्ल‍िकली बेबी बंप फ्लॉन्ट करने तक खूब चर्चा बटोरी थी. यहां तक कि बेबी बंप के साथ रैंप वॉक कर वे ट्रेंडसेटर भी बन गईं. करीना के अलावा भी ऐसी कई बॉलीवुड हस्त‍ियां हैं जो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक कर चुकी हैं. आइए जानें उन सेलेब्स को.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 2/8
मलाइका अरोड़ा ने प्रेग्नेंसी के दौरान रैंप वॉक किया है. जी हां, 2009 में जब वे प्रेग्नेंट थीं तब उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में ग्रे-मॉव कलर के ड्रेस में रैंप वॉक किया था. इस दौरान उनका बेबी बंप भी नजर आया.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 3/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने इंड‍िया इंटरनेशनल जूलरी वीक के फ‍िनाले में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक किया था. उस वक्त लारा तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं और उनका बेबी बंप नजर आ रहा था.  

Advertisement
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 4/8
करीना कपूर 2016 में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में सब्यसाची डिजाइंस की शो स्टॉपर बनीं थीं. इस इवेंट में उन्होंने बेबी बंप के साथ अपने शानदार रैंप वॉक से लोगों को काफी इंप्रेस किया था. हेवी वर्क वाले लहंगे में वे कमाल की नजर आईं थी.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 5/8
मॉडल कैरल ग्रेश‍ियस मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने एक बार नहीं बल्क‍ि दो बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक किया है.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 6/8
नेहा धूपिया ने भी प्रेग्नेंसी के वक्त अपने पति अंगद बेदी के साथ रैंप वॉक किया था. ट्रेडिशनल अटायर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वे शानदार लग रही थीं. 2018 के इस लैक्मे फैशन वीक में अंगद के साथ वे पायल सिंह के डिजाइंस के लिए शो स्टॉपर बने थे.  

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 7/8
श्वेता साल्वे भी रैंप वॉक कर प्रेग्नेंसी टैबूज को तोड़ चकी हैं. उन्होंने साड़ी में बड़ी खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. सोशल मीड‍िया पर भी वे अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें अक्सर साझा करती रहती हैं.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन एक्ट्रेसेज ने किया रैंप वॉक, खूब बटोरी सुर्ख‍ियां
  • 8/8
2016 में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी लैक्मे फैशन वीक में श‍िरकत की थी. उस वक्त उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट नहीं की थी लेक‍िन उनके बेबी बंप को देखकर लोगों में उनके प्रेग्नेंट होने की खबर फैल चुकी थी. रैंप वॉक के दौरान उन्होंने पिक कलर के दुपट्टे से अपना बेबी बंप को स्माटर्ली छुपाने की कोश‍िश भी की थी.

Advertisement
Advertisement