scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर

कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 1/7
बॉलीवुड के कई स्टार किड्स जल्द ही फि‍ल्मों नजर आने वाले हैं और इसी लिस्ट में कपूर खानदान की एक और बेटी का नाम जुड़ता नजर आ रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के हिट एक्टर शशि‍कपूर की पोती आलिया कपूर की. फिलहाल आलिया अपने पिता करण कपूर की तरह ही ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर हैं. 
कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 2/7
आलिया वेटरन एक्टर शशि कपूर की पोती और शशि कपूर के बेटे करण कपूर की बेटी हैं. 
कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 3/7
कपूर खानदान की बेटी होने की वजह से लुक्स और ग्लैमर तो आलिया को पैदाइशी मिला है जिसमें वह सारा और जाह्नवी को भी बीट करती हैं.
Advertisement
कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 4/7
आलिया फिलहाल बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन अगर वह फिल्मों में एंट्री का मन बनाती हैं तो बाकी के कई स्टार किड्स के लिए कड़ी टक्कर साबित होंगी.
कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 5/7
कपूर खानदान की सिर्फ दो बेटियां करि‍श्मा और करीना ही बॉलीवुड में आईं और दोनों ही सफल रही हैं. हो सकता है जल्द ही यही चार्म आलिया को भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने पर मजबूर कर दे.
कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 6/7
आलिया के पिता करण कपूर ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन वह अपने पिता शशि‍ कपूर की तरह सफल नहीं हो पाए. लेकिन करण आज एक नामी फोटोग्राफर हैं.
कपूर खानदान की ये बेटी देगी जाह्नवी और सारा को टक्कर
  • 7/7
आलिया अक्सर कपूर खानदान की पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स में नजर आती हैं. फिलहाल वो लंदन में अपने परिवार के साथ रह रही हैं.
Advertisement
Advertisement