सनी लियोन का नाम सुनते ही उनकी हॉट और सेक्सी इमेज ही लोगों के दिमाग में
आने लगती है. लेकिन पिछले साल सनी को उनके भाई की शादी में उनके करनजीत कौर वोहरा
स्टाइल को देखा गया. सनी का से अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
गुरुद्वारे में हुई सिख वेडिंग में सनी पूरे ट्रेडिशनल पंजाबी कुड़ी अवतार
में नजर आई थीं. सनी ने रॉयल ब्लू कलर का पटियाला सलवार सूट पहना हुआ था और
दुपट्टे से सिर को ढक रखा था. सनी ने अपने भाई की शादी की तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं.
अपने भाई के साथ सनी ने ये फोटो शेयर की थी. जहां पर वह उन्हें फेरों के लिए रेडी कर रही हैं.
सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर सनी के पेरेंट्स के साथ. भाई की शादी में सनी और उनके पेरेंट्स की ड्रेस कलर सेम था.
सनी को कई इवेंट्स और फेस्टिव मौकों पर शूट-साड़ी के अलावा भी इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में भी देखा गया है. देखें फोटोज...