कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में आम आदमी बनकर घर में आई
नितिभा कौल को कौन नहीं जानता. नितिभा शो के बाद से काफी फेमस हो गई हैं
अौर फिलहाल उनके बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
नितिभा आजकल हॉलिडे पर हैं और उन्होंने ब्लैक बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
नितिभा आजकल मॉडलिंग कर रही हैं.
नितिभा ने कुछ महीने पहले 'माइन एन योर्स वेडिंग शो' के साथ मॉडलिंग असाइनमेंट साइन कर अपना पहला फोटोशूट कराया है
नितिभा दिल्ली की रहने वाली हैं और वो बिग बॉस में आने से पहले गूगल में जॉब कर रही थीं.
'बिग बॉस' में को कंटेस्टेंट मनवीर के साथ नितिभा के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही थी.
नितिभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी वेकैशंन की ये पिक्स इंस्टा पर शेयर की हैं.
नितिभा ने इन फोटोज को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इन फोटोज में नितिभा का लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है.