सयाली भगत ने अंग प्रदर्शन के लिए दलील दी है कि वे मिस इंडिया रह चुकीं हैं, इसलिए उनका फ़िगर काफ़ी आकर्षक है और बिकनी में भी वे वल्गर नजर नहीं आयेंगी.
नॉटी एट फ़ोर्टी और पेइंग गेस्ट जैसी एक के बाद एक फ़िल्मों की असफ़लता ने अभिनेत्री सयाली भगत को काफ़ी बोल्ड बना दिया. बड़े बैनर की फ़िल्मों में रोल पाने के लिए वे अंग प्रदर्शन से लेकर बिकनी तक पहनने में परहेज नहीं कर रही हैं.
सयाली भगत मिस इंडिया की खिताब जीत चूकी हैं. साल 2011 में सयाली ने दो फिल्में की है, जिसमें नॉटी @ 40 और इम्पेसेन्ट विवेक शामिल है.
सयाली भगत अब तक बॉलीवुड में कोई खास मुकाम नहीं बना सकी है. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में द ट्रेन से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने इमरान हासमी के साथ काम किया.
मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं थीं कि सयाली भगत और शोएब मलिक रिलेशनशिप में हैं. हालांकि बाद में सयाली ने रिलेशनशिप की बातों को फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी बता दी.