बिंदास और बड़बोली मल्लिका को हमेशा चर्चा में रहना अच्छा लगता है. मल्लिका खुद को भी ‘जलेबी’ की तरह ही मानती हैं.
मल्लिका को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके आइटम डांस कि तुलना ‘शीला’ और ‘मुन्नी’ से कि जा रही है.
जलेबी बाई बनने पर मल्लिका का कहना है कि जलेबी काफी टेड़ी-मेड़ी और घुमावदार होती है, उसमे काफी घुमाव होते हैं ऐसी ही गोल गोल, मुझे जलेबी बाई पसंद है. सबसे सीधी, सबसे क्रिस्पी, सबसे नरम.
फिल्म ‘डबल धमाल’ के गाने को देख कर दर्शक की फैसला करेंगे कि जलेबी बाई उन्हें कैसी लगी.
फिल्म 'डबल धमाल' में हॉट मल्लिका गरमा-गरम जलेबी बाई के रूप में नजर आएंगी.
मल्लिका को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके आइटम डांस कि तुलना ‘शीला’ और ‘मुन्नी’ से कि जा रही है.
जलेबी बाई बनने पर मल्लिका का कहना है कि जलेबी काफी टेड़ी-मेड़ी और घुमावदार होती है, उसमे काफी घुमाव होते हैं ऐसी ही गोल गोल, मुझे जलेबी बाई पसंद है.
हमेशा अपनी बातों से चौकानेवालीं मल्लिका ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया.
बिंदास और बड़बोली मल्लिका को हमेशा चर्चा में रहना अच्छा लगता है. मल्लिका खुद को भी ‘जलेबी’ की तरह ही मानती हैं.
‘डबल धमाल’ की ‘जलेबी बाई’ बाजार में उतरी!
मल्लिका के मुताबिक हर आइटम गाना ‘डिपेंड ऑन सिचुवेशन’ होता है.
मल्लिका धड़ल्ले से कहती हैं कि वे सिर्फ पैसों के लिए ही आइटम डांस करती हैं.
‘मैय्या मैय्या’, ‘महबूबा महबूबा’, ‘रज़िया’, ‘शालू’ और अब ‘जलेबी बाई’ जैसे आइटम डांस करने वालीं मल्लिका को किसी की कोई परवाह नहीं है.
ओबामा ने भी मल्लिका से कहा था कि वे अपनी फिल्म 'पॉलीटिक्स ऑफ लव' के प्रीमियर पर उन्हें बुलाएंगी की नहीं.
अब मल्लिका की तमन्ना है कि वे ओबामा को खुद अपने हाथों से बनाई हुई देसी जलेबी खिलाना चाहती है.
मल्लिका के पैर तो जमीं पर ही नहीं थे जब से वे दुनिया के सबसे पावरफुल व्यक्ति के साथ चाय पीकर आई थी.
अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'पॉलीटिक्स ऑफ लव, बाराक' के दौरान ओबामा और यूएस की राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है.
दरअसल हाल ही में आपने मल्लिका को उनकी आगामी फिल्म 'डबल धमाल' के प्रमोशन के दौरान जलेबी बनाते तो देखा ही होगा.
बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी सायरन अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने हाथों से यूएस के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जलेबी खिलाना चाहती हैं.
इसके बाद मल्लिका ने की काम की बात. अपने इस आइटम नंबर के बारे में उन्होंने कहा ‘जलेबी बाई गाने के फिल्मांकन के समय मुझे खूब मजा आया. मैं इंदू जी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह गाना करने का मौका दिया. धमाल के सीक्वल में लिया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने खूब धमाल मचाया.'
उनके साथ फिल्म के निर्देशक इंद्रकुमार भी थे और उन्हें भी इस हसीना के हाथों जलेबी चखने का मौका मिला.
मल्लिका शेरावत रसीली हैं या जलेबी, इसका फैसला तो दर्शक ही करेंगे.
पिछले दिनों जुहू में उन्होंने मीडिया वालों को बुलाया और वहां पर मल्लिका ने अपने हाथों से गरमा-गरम जलेबियां बनाकर खिलाईं.
फिल्म के रिलीज होने से पहले मल्लिका ने गाने को चर्चा में लाने के लिए अनोखी तरकीब सोची.
फिल्म 'डबल धमाल' में हॉट मल्लिका गरमा-गरम जलेबी बाई के रूप में नजर आएंगी.
फिल्म ‘डबल धमाल’ के गाने को देख कर दर्शक की फैसला करेंगे कि जलेबी बाई उन्हें कैसी लगी.
मल्लिका शेरावत रसीली हैं या जलेबी, इसका फैसला तो दर्शक ही करेंगे.
मल्लिका के मुताबिक हर आइटम गाना ‘डिपेंड ऑन सिचुवेशन’ होता है जैसे मैंने ‘मैय्या मैय्या’ म्यूजिक के लिए किया, ‘महबूबा-महबूबा’ पैसे के लिए और ‘शालू’ भी पैसों की लिए ही किया.
हमेशा अपनी बातों से चौकानेवालीं मल्लिका ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया. मल्लिका ने साफ-साफ कहा कि वे कई बार आइटम डांस पैसों के लिए भी करती हैं.
मल्लिका कहती हैं कि 'यदि आपको गाना नहीं देखना है, तो चैनल बदल दीजिए, मत देखिए, यह फ्री कंट्री है.'
मल्लिका का मानना है कि वे किसी से भी अपना गाना देखने को जबरदस्ती नहीं कर रही हैं.