scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार

शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 1/8

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का शो मुझसे शादी करोगे कोरोना वायरस के चलते बंद हो गया.  वैसे भी शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. अब पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में शहनाज गिल पर शो फ्लॉप होने का ठीकरा फोड़ा है.
शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 2/8
पारस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- शहनाज ने चैनल, दर्शकों, लड़कों और प्रोडक्शन का समय बर्बाद किया. मेकर्स शो मुझसे शादी करोगे में पंजाबी इंडस्ट्री के पॉपुलर लड़के लाए गए थे. जिसमें बिजनेसमैन, सिंगर, म्यूजिशियन शामिल थे.
शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 3/8
लेकिन शहनाज गिल ने सभी का समय बर्बाद किया. वो बस सिद्धार्थ शुक्ला ने इंटरेस्टेड थी. वो किसी को भी पार्टनर चुनने के लिए तैयार नहीं थी.
Advertisement
शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 4/8
पारस ने कहा- शहनाज की वजह से ही शो बर्बाद हुआ. क्योंकि शहनाज ने शो में कभी दिलचस्पी ही नहीं दिखाई. जो भी शहनाज शो में कर रही थी मैं उससे बेहद निराश था.

शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 5/8
शो में शहनाज ने लड़कियों से उनकी वर्जिनिटी पर सवाल पूछा था. पारस ने इस पर कमेंट करते हुए भी शहनाज को खरी खोटी सुनाई है.

शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 6/8
बकौल पारस- अगर शहनाज ने शो में कहा कि मैं लड़कियों से सम्मान से बात नहीं करता. तो शहनाज को भी लड़कियों से सही तरीके से पेश आना चाहिए.
शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 7/8
शहनाज ने शो में कई बार गलत भाषा का इस्तेमाल किया है. कई बार शहनाज ने लोगों को शर्मिंदा किया है. शहनाज ने लड़कियों से उनकी वर्जिनिटी पर सवाल पूछा.
शहनाज पर भड़के पारस, ठहराया स्वयंवर शो बर्बाद करने का जिम्मेदार
  • 8/8

पारस ने कहा- एक लड़की होने के नाते आप उनकी इज्जत नहीं कर रहे हो और दूसरों को ऐसा करने का ज्ञान दे रहे हो. मैं बाहर आया तो देखा कि उन्होंने हिमांशी के बारे में बुरी बातें बोलीं. आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के लिए भी गलत बातें कहीं.

Advertisement
Advertisement