scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं

कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 1/7
कोरोना वायरस दुनियाभर के लिए समस्या बना हुआ है. चीन के वुहान से निकले इस वायरस ने अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं 30000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसे में देश और दुनिया के लोग अपने घरों में बंद हैं. सीरियल FIR की एक्ट्रेस माहिका शर्मा अपने वतन से दूर यूके में फंसी हुई हैं.
कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 2/7
कवित कौशिक के शो FIR में पिछली बार नजर आईं माहिका शर्मा यूनाइटेड किंगडम में अपने घरवालों से दूर रह रही हैं. उन्हें लॉकडाउन के चलते वहीं अकेले सेल्फ क्वारनटीन करना पड़ रहा है. स्पॉटबॉय के साथ अपने नए इंटरव्यू में माहिका ने बताया कि वे विदेश में कैसे अकेले रहने की कोशिश कर रही हैं.


कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 3/7
उन्होंने कहा कि उन्हें अकेला महसूस हो रहा है. उन्हें लग रहा है कि उन्हें कैद कर दिया गया हो. माहिका ने कहा, 'मैं लंदन में हूं. मुझे बहुत अकेला और कैदी जैसी महसूस हो रहा है. मुझे भारतीय खाना पसंद है लेकिन मुझे यहां सलाद, फल और जूस पर निर्भर रहना पड़ रहा है. मुझे हमारे खाने की याद आ रही है.'
Advertisement
कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 4/7
उन्होंने आगे कहा, 'सच कहूं तो ये कोई अच्छी फीलिंग नहीं है. मुझे डर लग रहा है. मैं अपने आप को हेल्दी रख रही हूं. वायरस के बारे में पढ़ रही हूं और हर जगह सुन रही हूं. मैं परेशान हो जाती हूं और सोचती हूं कि अब क्या होगा.'


कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 5/7
माहिका ने कहा, 'भारत में रहते हुए अगर आप लॉकडाउन में भी रहो तो वहां कि हवा और वातावरण आपका ख्याल रखता है. आपको लगता है कि अप अपने लोगों के बीच में हो और सबकुछ आपको शांत रहने में मदद करता है. लेकिन विदेशी में फंस जाना बहुत मुश्किल बात है.
कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 6/7
मुझे वापस जाने के बारे में सोचकर अजीब भी लग रहा है. मैं वहां जाउंगी तो लोग मेरे करीब नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें लगेगा मुझमें वायरस है. मुझे सही में कुछ समय नहीं आ रहा है, मुझे बस लग रहा है कि मैं बुरी तरह फंस गई हूं.


कोरोना वायरस के चलते UK में फंसी FIR एक्ट्रेस, बोलीं मैं यहां कैद हूं
  • 7/7
माहिका ने ये भी बताया कि वे भगवान में मन लगा रही हैं. उन्होंने कह, 'क्योंकि अभी चैत्र नवरात्रि चल रही है तो मैं मां दुर्गा की पूजा भी कर रही हूं. मैं मंत्र, श्लोक पढ़ रही हूं और मां को गूगल की धुप दिखा रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि समय बदलेगा और ये सब किसी बुरे सपने की तरह खत्म हो जाएगा.'


Advertisement
Advertisement