scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें

वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 1/9
बिग बॉस 13 ने जम्मू-कश्मीर के नॉन पॉपुलर मॉडल को देश का सबसे चहेता स्टार बना दिया है. आसिम रियाज के फैंडम का आज बोलबाला है. बिग बॉस में आने से पहले आसिम को कोई नहीं जानता था. मॉडलिंग वर्ल्ड में भी वे बड़ा नाम नहीं थे. आसिम ने कई एड शूट्स और फिल्म में छोटे सीन्स किए थे.

वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 2/9
लेकिन आज आसिम की किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है. पर्दे पर कभी बैकग्राउंड में नजर आने वाले आसिम रियाज आज आज फुल स्क्रीन सितारे हैं. सभी जानते हैं कि आसिम ने वरुण धवन के साथ फिल्म में छोटा सा सीक्वेंस शूट किया था. लेकिन क्या आपको मालूम है आसिम किंग खान शाहरुख संग भी काम  कर चुके हैं.
वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 3/9
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आसिम रियाज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एड शूट का है.
Advertisement
वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 4/9
वीडियो में किंग खान गिटार बजाते हुए अपना आइकॉनिक रोमांटिक पोज दे रहे हैं. पीछे बैकग्राउंड में आसिम रियाज बाकी लोगों के साथ खड़े हैं. थोड़ी देर बाद सभी आगे आते हैं और किंग खान के लिए क्लैपिंग करते हैं.

वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 5/9
आसिम इस वायरल वीडियो में चाहे धुंधले से दिख रहे हों, लेकिन उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है. हालांकि आसिम आज के मुकाबले तब काफी दुबले पतले थे.
वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 6/9
तब से लेकर अब आसिम रियाज के लुक्स और फिजीक में काफी बदलाव हो चुका है. आसिम रियाज अपनी फिट और टोन्ड बॉडी के लिए भी मशहूर हैं. आसिम फिटनेस के मामले में यूथ को इंस्पायर करते हैं.
वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 7/9
बिग बॉस 13 में आसिम को अक्सर वर्कआउट करते देखा जाता था. आसिम जिम करना कभी नहीं छोड़ते थे. आसिम परफेक्ट बॉडी और जिम को लेकर पैशनेट हैं.

वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 8/9
जब आसिम रियाज बिग बॉस का हिस्सा बने थे. तब उनका वरुण धवन संग फिल्म मैं तेरा हीरो में किया गया एक्शन सीक्वेंस काफी वायरल हुआ था.

वरुण नहीं, शाहरुख संग भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं आसिम, Unseen तस्वीरें
  • 9/9
वरुण धवन बिग बॉस का हिस्सा रहे आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला को अच्छे से जानते हैं. वे दोनों के साथ फिल्म कर चुके हैं. जब वरुण बिग बॉस में आए थे तो उन्होंने आसिम-सिद्धार्थ की तारीफ की थी.


Advertisement
Advertisement
Advertisement