scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा

निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा
  • 1/6
निक जोनस का सिगार के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. अब निक ने सिगार के साथ एक फोटोशूट कराया है. निक ने सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें प्रियंका ने निक की इन तस्वीरों पर कमेंट भी किया. प्रियंका ने लिखा- Yummy. लेकिन फैंस को निक का सिगार पीते हुए तस्वीरें खींचाना पसंद नहीं आया.
निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा
  • 2/6
लोगों ने निक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही फैंस ने निक को याद दिलाया कि उनकी पत्नी प्रियंका को अस्थमा है और निक को इसका ध्यान रखना चाहिए.
निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा
  • 3/6
एक यूजर ने लिखा- मुझे जोनस ब्रदर्स से प्यार है. लेकिन स्मोकिंग में कुछ भी कूल नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा- सिगार हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है.

Advertisement
निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा
  • 4/6
वहीं एक फैन ने लिखा- आपकी वाइफ को अस्थमा है. उम्मीद है कि आप ये ध्यान रखते होंगे कि जब प्रियंका आसपास हो तो स्मोक ना करें.
निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा
  • 5/6
एक यूजर ने प्रियंका का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- अगर आपको पता ना हो कि आपकी पत्नी को अस्थमा है. दरअसल, प्रियंका ने इस ट्वीट में अपने अस्थमा के बारे में बताया था.    
निक के इस फोटोशूट में ऐसा क्या है जो लोग याद दिला रहे प्रियंका का अस्थमा
  • 6/6
दूसरे यूजर ने लिखा- जिसकी पत्नी को अस्थमा हो उसके लिए ये बहुत ही बुरा है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब निक को सिगार पीने पर ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले प्रियंका के बर्थडे पर भी निक, प्रियंका और मधु चोपड़ा के स्मोक करने पर खूब ट्रोल किया गया था.
 
Advertisement
Advertisement