scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS

बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 1/7
करीना कपूर के लाडले को देखने के लिए मीडिया और फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. अभी हाल ही में तैमूर पापा सैफ के साथ बहुत ही कूल मूड में नजर आया. बुआ सोहा के बर्थ डे बैश में तैमूर अपने क्यूट अंदाज में दिखा. नाइट शूट जैसी ड्रेस में तैमूर बहुत प्यारा लग रहा था. दोनों डैडी और बेटा फन मूड में स्पॉट किए गए.
बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 2/7
सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी में करीना-सैफ और तैमूर तीनों ही कैजुअल आउटफिट में दिखें. इन सेलेब्स को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि पार्टी की थीम पायजामा पार्टी थी.
बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 3/7
10 महीने का हो चुका तैमूर बुआ सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी में काफी क्यूट पोज देते दिखाई दिया.
Advertisement
बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 4/7
4 अक्टूबर को सोहा ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया. हाल ही में बेबी गर्ल इनाया की मम्मी बनील सोहा उसकी देखभाल में बिजी हैं. सोहा और कुणाल की बेटी का जन्म 29 सितंबर को हुआ है. सोहा के जन्मदिन के मौके पर कुणाल ने उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर भी साझा की है.
बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 5/7
तैमूर के बाद अब सोहा और कुणाल की बेटी भी जल्द ही अपनी फैन फॉलाइंग बनाने में कामयाब रहेगी. फिलहाल अभी बेबी इयाना की कोई फोटो सामने नहीं आई है.
बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 6/7
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी करीना कपूर भी सोहा और कुणाल के घर के बाहर नजर आईं. करीना ने प्रीटेंड टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स कैरी किये हुए थे.
बुआ के बर्थडे पर पापा के साथ कूल मूड में दिखे तैमूर, देखें PHOTOS
  • 7/7
सोहा की पार्टी के बाद ये कपल सैफ की फिल्म शेफ का प्रीमियर देखने पहुंचा.
Advertisement
Advertisement