scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी

इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 1/8

स्टार प्लस पर लॉकडाउन में प्रसारित हो रही सिद्धार्थ कुमार तिवारी की महाभारत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो के रिपीट शो ने इसकी स्टारकास्ट को फिर से चर्चा में ला दिया है. आज हम बात करेंगे इस महाभारत में सत्यवती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष की, जो कई माइथोलॉजिकल और सुपरनैचुरल शोज में नजर आई हैं.    
इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 2/8
सायंतनी घोष हिंदी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं. किरदार चाहे कोई भी हो सायंतनी अपने रोल को परफेक्शन के साथ निभाती हैं. तभी तो उन्हें हर किरदार में पसंद किया जाता है. महाभारत में सत्यवती के रोल में भी उनकी सराहना हुई थी.

इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 3/8

सायंतनी नागिन का रोल भी अदा कर चुकी हैं. एकता कपूर के शो नागिन में नागिन बनकर मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा ने खूब पॉपुलैरिटी पाई, लेकिन टीवी की पहली और ओरिजनल नागिन के रूप में सायंतनी को ही याद किया जाता है.
Advertisement
इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 4/8

2007 में शो आया था नागिन- वादों की अग्निपरीक्षा. सीरियल में सायंतनी घोष इच्छाधारी नागिन बनी थीं. ये शो काफी पसंद किया गया था. नागिन 4 में भी सायंतनी ने नागिन का रोल अदा किया था.
इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 5/8
सायंतनी मिस कोलकाता ब्यूटी पेजेंट जीती थीं. इसके बाद उन्हें बंगाली फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. उनका पहला हिंदी टीवी शो 2002 में लॉन्च हुआ था कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन. सायंतनी बिग बॉस 6 का हिस्सा रही हैं. लेकिन तीसरे हफ्ते ही एविक्ट हो गई थीं.

इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 6/8
सायंतनी घर एक सपना, सबकी लाडली बेबो, गीत-हुई सबसे पराई, रक्त संबंध, महाभारत, ससुराल सिमर का, संतोषी मां, नामकरण, कर्ण संगिनी, संजीवनी 2 जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 7/8

वे टीवी पर कुंती, पोलमी मां, सत्यवती, नागिन जैसे अहम किरदार निभाकर पॉपुलर हुई हैं. सायंतनी ने हिंदी फिल्म हिम्मतवाला में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. वे सॉन्ग धोखा धोखा में नजर आई थीं.
इच्छाधारी नागिन से महाभारत की सत्यवती तक, हर रोल में छाईं एक्ट्रेस सायंतनी
  • 8/8
इसके अलावा सायंतनी बंगाली मूवी राजू अंकल, स्वपनो, संर्घष में काम कर चुकी हैं. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो सायंतनी मॉडल अनुग्रह तिवारी को डेट कर रही हैं.

(स्टोरी में डिटेल सायंतनी के विकिपीडिया पेज से ली गई है)


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement