scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई

मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 1/8
एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को सात फेरे लेने वाली हैं. शादी से पहले उनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है. इन तस्वीरों में मोना सिंह समेत उनके दोस्त एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. सेरेमनी की वीडियो भी वायरल हो रही है. मोना के दोस्त गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोना के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की है.

मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 2/8
बता दें मोना की शादी साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से हो रही है. उनका नाम श्याम बताया जा रहा है. फिलहाल, श्याम की फोटो अभी तक सामने नहीं आई है.

View this post on Instagram

Mona ki Mehndi 🥰 #monakishadi

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 3/8
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मोना ने कहा था कि वे अपनी शादी की खबर सभी को देंगी. लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है. मोना की यह शादी एक तरह से प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी है.

Advertisement
मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 4/8
बॉम्बे टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा- मोना अपने इस बड़े दिन पर कोई बिना मतलब का अटेंशन नहीं चाहती हैं. जो उनके करीबी हैं, केवल उन्हें ही शादी में इनवाइट किया गया है.
मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 5/8
बता दें 26 दिसंबर को मोना सिंह एक प्री-वेडिंग सेरेमनी होस्ट करेंगी. इस सेरेमनी में उनके करीबी दोस्त और रिलेटिव शामिल होंगे. हाल ही में मोना ने फ्रेंड्स संग गोवा में बैचलर ट्रिप एन्जॉय किया था.


मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 6/8
वर्क फ्रंट पर मोना सिंह पिछली बार आल्ट बालाजी की सीरीज मिशन ओवर मार्स (MOM) में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनके साथ साक्षी तंवर, निधि सिंह और पालोमी घोष भी थे. 



मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 7/8
मोना सिंह जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से फेमस में आईं. इस सीरियल से उन्हें पहचान मिली. उन्होंने आमिर खान-करीना कपूर के साथ 3 इडियट्स फिल्म में भी काम किया है. जल्द ही वे उनके साथ दोबारा लाल सिंह चड्ढा में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.


मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
  • 8/8
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोना के अफेयर्स की चर्चा भी खूब रही. टीवी एक्टर करण ओबेरॉय और कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल संग मोना के रिलेशन में रहने की खबरें चर्चा में रही थीं.

फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement