सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मोना सिंह की 27 दिसंबर को शादी होने वाली है. मोना टेलीविजन का बड़ा नाम हैं. वे कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मोना के होने वाले पति टीवी इंडस्ट्री से नहीं हैं. मोना की लवलाइफ की बात करें तो वे एक्टर करण ओबेरॉय और विद्युत जामवाल को डेट कर चुकी हैं.
मोना सिंह और करण ओबेरॉय ने सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में काम किया था. एक इंटरव्यू में मोना संग रिश्ता टूटने पर करण ने बयान दिया था.
उनका कहना था कि वे मोना से शादी करना चाहते थे. लेकिन मोना इसके लिए तैयार नहीं थीं. एक्टर ने कहा था- मैं उनके साथ रहना चाहता था. लेकिन उन्हें तब शादी नहीं करनी थी. वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी.
मोना सिंह ने एक्टर विद्युत जामवाल को भी डेट किया था. जिस दौरान मोना विद्युत संग अफेयर में थीं तब दोनों के सीक्रेट वेडिंग करने की भी खबरें आईं. जिसे मोना-विद्युत दोनों ने खारिज किया था.
मोना-विद्युत ने करीबन 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. 2015 में वे अलग हो गए थे. मोना के फेक MMS क्लिप वायरल होने के बाद उनकी ट्यूनिंग बिगड़ने लगी थी.
मालूम हो, मोना सिंह 2013 में फेक MMS की वजह से भी चर्चा में रही थीं. विद्युत जामवाल की एक फिल्म की रिलीज से पहले मोना का फेक MMS क्लिप वायरल हुआ था.
इस MMS वीडियो के सामने आने के बाद कहा गया था कि विद्युत ने पब्लिसिटी के लिए मोना की क्लिप लीक की है.
मोना ने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बाद में साइबर पुलिस ने कंफर्म किया कि वायरल एमएमएस वीडियो फेक था, जिसे एडिट करके बनाया गया था.
PHOTOS: INSTAGRAM