scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 1/8
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर का अपनी बड़ी बहन को बर्थडे विश किया है. इस मौके पर मीरा ने उनके साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनके बचपन की तस्वीर भी शामिल है.

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 2/8
मीरा की यह अनसीन फोटोज शानदार है. पहली फोटो में मीरा काफी यंग नजर आ रही हैं. इसमें उनकी बड़ी बहन  हंसते हुए नजर आ रही हैं.

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 3/8
दूसरी फोटो में मीरा बहुत छोटी हैं. इस तस्वीर में मीरा हेल्दी भी नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन दो अनसीन फोटोज के अलावा और भी फोटोज शेयर की है.


Advertisement
बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 4/8
पिछले दिनों मीरा एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ बायो-ऑयल के वॉकथॉन इवेंट में नजर आई थीं.

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 5/8
मीरा ने नेहा के साथ मिलकर इवेंट में आई महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान फिट रहने की सलाह दी. साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ दोनों ने एक किलोमीटर वॉक भी किया.

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 6/8
इस दौरान मीरा ने अपनी फिटनेस पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी बॉडी में बदलाव आते हैं और आपको इसके लिए अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 7/8
मीरा ने इवेंट में यह भी कहा कि महिलाओं को पति-बच्चों के अलावा अपने लिए भी समय निकालना चाहिए क्योंकि बच्चा होने के बाद वे बच्चे की देखभाल करने में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि उन्हें अपना ख्याल ही नहीं रहता है.

बचपन में ऐसी दिखती थीं मीरा राजपूत, बहन के बर्थडे पर शेयर की UNSEEN फोटो
  • 8/8
पिछले दिनों चर्चा थी कि मीरा राजपूत बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. बाद में मीरा ने इन खबरों पर विराम लगताते हुए कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. वे जहां हैं वहां ठीक हैं.
Advertisement
Advertisement