scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 1/8
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. वे अक्सर अपने जिम लुक्स और सोशल मीडिया पर शेयर फोटोज की वजह से चर्चा में रहती हैं. मीरा की ऐसी ही एक फोटो फिर चर्चा में है. इस फोटो को महज दो घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 2/8
दरअसल, मीरा ने पति शाहिद के साथ एक रोमांट‍िक ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की है. उनकी इस तस्वीर में मीरा शाहिद को पीछे से गले लगाए देखी जा सकती हैं.

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 3/8
इस फोटो में शाहिद ट्रैक-पैंट पहने स्वेटशर्ट की पॉकेट में हाथ डाले खड़े हैं, वहीं मीरा कपूर ने स्पोर्ट्स ब्रा और जिम पैंट पहना है.

Advertisement
मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 4/8
दोनों के इस फोटो को फैंस भी पसंद कर रहे हैं. दो घंटे के अंदर अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा और कमेंट करते हुए लिखा- ब्यूट‍ीफुल कपल यानी खूबसूरत जोड़ी.
मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 5/8
मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बच्चों जैन और मीशा संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद भी करते हैं.

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 6/8
पिछले दिनों मीरा के फोटोशूट की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. इनमें वे ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई थीं.

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 7/8
मीरा और शाहिद के रिलेशन की बात करें तो दोनों में काफी लंबा एज गैप है. दोनों की मैरिड लाइफ बहुत अच्छी चल रही है.

मीरा ने शाहिद संग शेयर की रोमांट‍िक फोटो, फैंस ने कहा- खूबसूरत जोड़ी
  • 8/8
शाहिद और मीरा इंडस्ट्री के मोस्ट क्यूट कपल्स में से भी एक हैं. दोनों की जोड़ी एक दूसरे के साथ परफेक्ट लगती है.


फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement