scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो

समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 1/7
फिटनेस फ्रीक और एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर बीच रनिंग को मिस कर रही हैं. अंकिता ने सोशल मीडिया पर मालदीव वैकेशन की थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 2/7
इस तस्वीर में अंकिता मालदीव में बीच किनारे रनिंग कर रही हैं. ऐसा करते हुए अंकिता काफी खुश नजर आ रही हैं. अंकिता ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्पेशल कैप्शन भी लिखा.
समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 3/7
अंकिता ने पोस्ट में बताया कि वे आउटडोर इंट्रोवर्ट हैं. पोस्ट में लिखा- मेरे चेहरे पर ये बड़ी सी मुस्कान को देखो, बीच पर मेरे पति के अलावा कोई नहीं है. बिना किसी रुकावट के मैं मीलों तक दौड़ सकती हूं.

Advertisement
समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 4/7
''अपनी इस रनिंग को मैं बेहद मिस कर रही हूं. ये खूबसूरत जगह मालदीव में थी. मैं इस पोस्ट को अपने काउच से गुस्से भरे चेहरे से साथ पोस्ट कर रही हूं.''

समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 5/7
लॉकडाउन के बीच मिलिंद सोमन और अंकिता अपनी पुरानी तस्वीरें लगातार फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. बीच वैकेशन की दोनों की ये फोटो बेहद खूबसूरत है.
समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 6/7
बता दें, मिलिंद की ही तरह उनकी पत्नी अंकिता भी फिटनेस फ्रीक हैं. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. कपल साथ में रनिंग और वर्कआउट भी करता है.
समंदर किनारे नजर आईं मिलिंद सोमन की पत्नी अं‍किता, शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 7/7
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. दोनों साथ में परफेक्ट दिखते हैं. मिलिंद-अंकिता सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटो भी शेयर  करते हैं.

PHOTOS: ankita_earthy
Advertisement
Advertisement