बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और सुनीता कपूर आज अपनी शादी की 36वीं सालगिरह मना रहे हैं. अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में अनिल कपूर ने सुनीता कपूर को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है और साथ ही दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ बातें कही हैं. अनिल कपूर ने लिखा, "किस तरह 19 मई हमारी जिंदगी का बेस्ट दिन बन गया."
अनिल ने लिखा, "मैंने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता को प्रपोज किया और उससे मेरी पत्नी बन जाने के लिए कहा... हमारी शादी लेट हुई क्योंकि मैं इस बात की तसल्ली करना चाहता था कि मैं उसकी वैसे देखभाल कर पाऊंगा जिसकी वो हकदार है और उसे वो सब दे पाऊंगा जिसके उसने हमेशा सपने देखे हैं."
अनिल कपूर ने लिखा, "कम से कम मैं इतना तो चाहता था कि मैं एक घर अफॉर्ड कर सकूं और एक कुक हायर कर सकूं. मैं बस उसके लायक बनना चाहता था."
"हम 19 मई को शादी के बंधन में बंध गए, सारी विपरीत चीजों के विरुद्ध... मुझे अच्छी तरह याद है कि जब मैंने उसके घर में प्रवेश किया और अपनी दुल्हन को देखा तो वह मुस्कुरा रही थी और मेरी आंखों आंसू थे. खुशी के आंसू लेकिन साथ ही नर्वसनेस भी. जबकि ये मेरी शादी का दिन था."
"हमारी शादी एक दिन में प्लान की गई थी और एक ही दिन में हो गई, और हां हमने कोई बड़ी शादी नहीं की थी और न हम हनीमून पर गए थे जो मुझे आज भी खलता है. लेकिन ये फिर भी बेस्ट चीज थी जो प्लान की गई थी मेरे लिए."
अनिल कपूर ने लिखा कि ये हमारे लिए नाऊ और नेवर सिचुएशन थी और मैं बहुत खुश था कि हमने जीवन में वो छलांग लगाई और अब साथ रहने जा रहे थे. बहुत से लोगों का मानना था कि इतनी जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए बुरा हो सकता था, लेकिन मैं बस ये जानता था कि उसके बिना मैं अपनी जिंदगी का एक और दिन बर्बाद नहीं करना चाहता था. मैं चाहता था कि वो मेरे साथ हो."
"हमारे लिए ये कभी भी करियर या प्यार का चुनाव नहीं था. हमारे लिए ये करियर और प्यार का चुनाव था. मैं नहीं कहूंगा कि उसके बाद हम बहुत खुशी-खुशी जिए... क्योंकि ये हमारी लव स्टोरी का अंत नहीं था. अब भी बहुत सा प्यार था जो हम एक दूसरे से जाहिर करना चाहते थे."
अंत में अनिल कपूर ने लिखा, "Happy Anniversary to the Love of my Life, my wife Sunita..."
(Image Source: Instagram)