उन्हें किसी चीज की तलाश थी, लेकिन वो क्या था कोई
नहीं जानता था. माइकल ने ना जाने कितनी सर्जरियां करवाईं, नाक की सर्जरी,
थोडी की सर्जरी, उनका रंग बदलता गया, बाल बदलते गए लेकिन माइकल रुके नहीं.
1993 माइकल जैक्सन की जिंदगी में झकझोरने वाला साल था, इस साल उनपर यौन
शोषण करने का आरोप लगा. एक बच्चे का यौन शोषण. पूरी दुनिया हैरान थी.. हर
कोई हैरान था. ये केस लंबा चला लेकिन साबित नहीं हो सका. हालांकि, माइकल को
तगड़ा झटका लगा.