scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?

फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 1/7
टीवी इंडस्ट्री में वैसे तो कई कलाकारों ने को एक्टर्स से ब्याह रचाया है. लेकिन कई ऐसे भी है जिन्होंने अब तक इस रस्म की अदायगी नहीं की है. एक नजर टीवी के उन लव कपल्स पर जिनकी शादी का इंतजार उनके परिवार और दोस्तों से ज्यादा उनके फैन्स को है.
फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 2/7
अकिता लोखंडे-सुशांत राजपूत
इन दोनों की मुलाकात एक टैलेंट हंट के दौरान हुई. शो तो हार गए. लेकिन एक दूसरे का दिल जीत लिया. फिर एक साथ टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया जहां इनका रिश्ता दुनिया के सामने आया. वैसे इन्होंने भी कई बार अपने अफेयर की बात कबूली है. साथ ही यह भी इशारा किया है कि बहुत जल्द ये शादी करने वाले हैं.
फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 3/7
आशा नेगी-रितविक धनजानी
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर ये करीब आए. रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी इनकी केमेस्ट्री को लोगों को खूब पसंद किया. सबसे खास बात ये कि इन्होंने सबके सामने अपने रिश्ते की बात कबूली है.
Advertisement
फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 4/7
रति पांडेय-अनस रसीद
ये दोनों लव बर्ड्स एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. कई पार्टियों में  ये एक-दूसरे का हाथ थाम पहुंचे. सोशल मीडिया पर भी इन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन कभी अपने रिलेशनशिप की बात नहीं कबूली.
फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 5/7
पायल रोहतगी-संग्राम सिंह
संग्राम जितने इंट्रोवर्ट हैं, पायल उतनी ही बिंदास. दोनों की मुलाकात एक आइलैंड पर हुई. रियलिटी शो ''सरवाइवर इंडिया' में संग्राम ने पायल को प्रपोज किया.
फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 6/7
सनाया ईरानी-मोहित सहगल
इन दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई और प्यार हो गया. इसी साल सनाया की सबसे खास दोस्त और टीवी एक्टर द्रष्टि धामी ने शादी की है. अब इंतजार है कि सनाया भी जल्द से जल्द ब्याह रचा लें और फैन्स को खुश होने का एक और मौका दें.
फैन्स को इंतजार, कब शादी करेंगे टीवी के ये लव बर्ड्स?
  • 7/7
नेहा सक्सेना-शक्ति अरोड़ा
'तेरे लिए' के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और तब से दोनों साथ हैं. इन्होंने भी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को कबूल किया है.
Advertisement
Advertisement