टीवी सीरियल मधुबाला फेम एक्ट्रेस द्रष्टि धामी ने अपने मंगेतर नीरज खेमका से शादी कर ली है.
द्रष्टि 21 फरवरी को नीरज खेमका के साथ शादी के बंधन में बंधीं.
रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की विनर रही द्रष्टि शादी में रेड वाइन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
करीब 6 साल के अफेयर के बाद द्रष्टि और नीरज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया.
इस क्यूट कपल की शादी की खास बात यह रही कि बारात का वेलकम करने खुद द्रष्टि पहुंची. हुआ यूं कि बारातियों का जबरदस्त डांस देखकर द्रष्टि खुद को रोक नहीं पाईं और खुद दरवाजे पर बारातियों का स्वागत करने पहुंच गईं.
शादी समारोह के बाद रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया.
इस खास मौके पर टीवी इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत की.
दुल्हे नीरज ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए.
द्रष्टि धामी की शादी से टीवी इंडस्ट्री को सरप्राइज मिला, क्योंकि इससे पहले द्रष्टि ने कभी अपने अफेयर के बारे में कुछ जाहिर नहीं किया था.