scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग

इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 1/17
स्वीडिश बॉर्न एक्ट्रेस अनिता ऐकबर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 11 जनवरी को रोम में अंतिम सांस ली, वह 83 साल की थीं. वह लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें क्रिसमस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आइये जानते हैं उनके बारे में रोचक बातें और देखते हैं उनकी कुछ खास तस्वीरें....
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 2/17
अनिता ऐकबर्ग का जन्म 29 सितंबर 1931 को स्वीडन में हुआ था. उनके सात बहन-भाई थे. अनिता ने टीन एज में मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 3/17

अनिता के अफेयर के किस्से 1950 और 60 के दशक में आम थे. उनकी दो बार शादी हुई और दोनों बार तलाक हो गया था. अनिता का नाम रॉड टेलर, गैरी कूपर, टायरॉन पावर के साथ भी जुड़ा.   
Advertisement
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 4/17
अनिता ने 1951 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. हैरत की बात यह है कि तब वह टूटी-फूटी अंग्रेजी जानती थीं.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 5/17
उन्होंने Screaming Mimi, Sheba and the Gladiator, Paris Holiday में जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी हिट रही La Dolce Vita. इस फिल्म ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 6/17
अनिता की हॉलीवुड में एंट्री धमाकेदार नहीं थी. उन्होंने शुरुआत में कुछ छोटे-मोटे रोल किए और उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 'Back from Eternity' में मिला. यह बात 1956 की थी और इस साल अनिता की 5 फिल्में रिलीज हुई थीं.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 7/17
अनिता का पहला रोल जो था, उसमें उन्होंने वीनस प्लेनेट के निवासी का किरदार निभाया था. यह बात साल 1953 की है.   
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 8/17
अनिता की फिल्म 'La Dolce Vita' को फिल्म हिस्ट्री की मोस्ट आइकॉनिक पिक्चर्स में एक माना जाता है. इस फिल्म को फेडरिको फेलिनी ने डायरेक्ट किया था. फेलिनी के साथ अनिता की मुलाकात 'वॉर एंड पीस' की शूटिंग के दौरान हुई थी.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 9/17
अनिता ने दो बार की थी. उनकी पहली शादी ब्रिटिश एक्टर एंथनी स्टील के साथ 1955 में हुई थी, लेकिन चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. स्टील की शराब की आदत के चलते अनिता ने उन्हें तलाक दे दिया. इसके बाद रिक वेन नटर के साथ उन्होंने 1963 में उन्होंने शादी की.
Advertisement
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 10/17
अनिता का जन्म स्वीडन में हुआ था, लेकिन वह ज्यादातर इटली में रहीं. स्वीडन के पत्रकारों ने कई बार इसके लिए उनकी आलोचना की. लेकिन अनिता कभी स्वीडन नहीं लौटीं, न ही उन्होंने कभी किसी स्वीडिश फिल्म में काम किया.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 11/17
अनिता ऐकबर्ग 20 साल की उम्र में मिस स्वीडन भी थीं. 
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 12/17
1956 में अनिता ऐकबर्ग की 6 फिल्में आई थीं और इसी साल उन्होंने न्यू प्रोमिसिंग एक्टर का 'गोल्डन ग्लोब' अवॉर्ड भी मिला था.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 13/17
अनिता ऐकबर्ग ने 2005 में स्वीडिश रेडियो का एक प्रोग्राम होस्ट किया था. इसमें उन्होंने उस फेमस 'ट्रेवी फाउंटेन' सीन की यादें ताजा हुए बताया था कि पानी इतना ठंडा था कि कांप रही थीं. हालत यह हो गई थी वह खुद चल भी नहीं पा रही थीं, क्योंकि पैर सुन्न पड़ गए थे. उन्होंने कहा था, 'मुझे महसूस ही नहीं हो रहा था कि मेरे पैर हैं भी.'
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 14/17
अपने 75वें बर्थ डे पर अनिता ने कहा था कि वह मौत से नहीं डरतीं. बस यही गम रहेगा कि वह दुनिया को बता नहीं सकेंगी कि मौत क्या है?  
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 15/17

साल 2006 में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मुझे जिंदगी ने सबकुछ दिया, बस मुझे मां न पाने का दुख है.' उनसे जब पूछा गया कि अगर उनके संतान होती तो वह क्या चाहतीं बेटा या बेटी? इस पर उन्होंने कहा कि वह बेटा चाहतीं.
Advertisement
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 16/17
अनिता ऐकबर्ग को 'The Iceberg' के नाम से भी जाना जाता है.
इन तस्वीरों में आज भी जिंदा हैं 'सेक्स गॉडेस' अनिता ऐकबर्ग
  • 17/17
1950-60 के दशक में 'सेक्स गॉडेस' के तौर पर पहचान बनाने वाली अनिता अपने अंतिम दिनों में बेहद तकलीफ में थीं. सात बहन-भाइयों के बीच पली बढ़ी यह एक्ट्रेस अंतिम दिनों में बिल्कुल अकेली थीं.
Advertisement
Advertisement