उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का आज जन्मदिन है. हालांकि यह कहना बेहद मुश्कल होगा कि वह कितने साल के हो गए हैं, क्योंकि कुछ लोग उनका जन्म 8 जनवरी 1882 बताते हैं तो 83 और 84. शुक्र इस बात का है कि उनके जन्म की तारीख को लेकर कोई विवाद नहीं है. वैसे विवाद का किम जोंग उन के साथ बड़ा गहरा नाता है. तो आइए जानते हैं कि किम जोंग उन से जुड़ी पांच कट्रोवर्सी और उनसे जुड़े जोक्स....
किम से जुड़े विवाद
1- 38 दिन तक रहे गायब
पिछले साल किम जोंग 38 दिनों तक जनता की नजरों से दूर रहे, जिसकी वजह से दुनिया भर में कई प्रकार की अफवाहें उड़ने लगी. सरकारी मीडिया ने किम के सार्वजनिक जीवन से दूरी के लिए अज्ञात व्यक्तिगत कारणों को ज़िम्मेदार बताया है. विदेशी जानकार भी तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे. इसके पीछे स्वास्थ्य कारण बता रहे थे तो कुछ विश्लेषकों ने दावा किया था कि किम को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, लेकिन बाद में वह सामने आए और इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा.
2-नौ महीने दिखी एक्स गर्लफ्रेंड
एक समय किम जोंग उन की एक्स गर्लफ्रेंड की मौत खबरें आईं थीं. एक कोरियाई अखबार ने खबर प्रकाशित की थी कि किम जोंग की एक्स गर्लफ्रेंड ह्योन सोंग वोल को अगस्त 2013 में मार डाला गया था, लेकिन मौत की अफवाहों के नौ महीने बाद उन्हें उत्तर कोरिया के एक टेलीविजन चैनल पर कार्यक्रम को संबोधित करते देखा गया. टेलीविजन पर नजर आईं वोन कला के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए किम जोंग की सराहना करती भी दिखीं.
3-अपने फूफा को भूखे कुत्ते के सामने डाला
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर अपने फूफा और देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें बेहद ही क्रूर तरीके से मरवाने के भी आरोप लगे हैं. तानाशाहों के अपने राजनीतिक विरोधियों की मौत की घटनाएं कोई नई तो नहीं हैं, लेकिन किम जोंग उन ने 12 दिसंबर को जैंग सोंग थाएक को जिस तरह से मरवाया था उसने क्रूरता और हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. हांगकांग स्थित चीनी भाषा के अखबार 'वेन वेई पो' ने थाएक की हत्या के बारे में रिपोर्ट छापी थी. अखबार के मुताबिक, थाएक को नंगा करके उस पिंजरे में डाल दिया गया था, जिसमें 120 शिकारी कुत्तों को रखा गया था.
4- 'द इंटरव्यू' से जुड़ा विवाद
किम जोंग उन के जीवन पर बनी सोनी पिक्चर्स की फिल्म 'द इंटरव्यू' को लेकर भी खूब विवाद हुआ. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दुनियाभर के दर्शक बेहद उत्सुक थे, लेकिन ‘द इंटरव्यू’ फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई और इसे सिर्फ इंटरनेट पर रिलीज किया जा सका. किम जोंग की हत्या की साजिश को लेकर बनी ‘द इंटरव्यू’ से नाराज होकर कम्प्यूटर्स हैकर्स ने सोनी को धमकी दी कि अगर वह इस फिल्म को रिलीज करेंगे तो उनके सभी अहम दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया जाएगा और बाद में ऐसा हुआ भी.
5-किम जोंग उन ने कराया नाम का पेटेंट
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने पूरे देश में यह फरमान जारी किया है कि कोई भी अपने बच्चे का नाम किम जोंग उन नहीं रख सकता है. उत्तर कोरिया की मीडिया केबीएस टीवी और योनहैप की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश 2011 में जारी किया गया था. साल 2011 में जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार जन्म लेने वाले किसी भी बच्चे का नाम किम जोंग-उन नहीं रखा जा सकता है और जिनका नाम पहले से यही है वे अपना जन्म प्रमाणपत्र बदलवा लें.किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की 2011 में मौत हुई थी, जिसके बाद किम जोंग उन ने देश की कमान संभाली थी.
किम जोंग उन पर बने जोक्स1- पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लगता है कि किम जोंग उन को डिजनीलैंड का पास देने से सारी समस्याएं हल की जा सकती हैं
2- पिछले हफ्ते किम जोंग उन देश की 69वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल नहीं हो सके. जानकारों का कहना है कि यह बहुत ही हैरानी की बात है, क्योंकि उनको मालूम था कि समारोह में केक भी खाने को मिलेगा.
3-उत्तर कोरिया ने अमेरिका को युद्ध की धमकी दी है और यह सिर्फ धमकी ही नहीं बल्कि उन्होंने तो इसकी ठोस तैयारी भी कर ली है. उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन की 10 और फोटो जारी कर दी हैं, जिनमें बाइनॉकुलर्स से देख रहे हैं.
5-उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को मिलिट्री में सबसे बड़ा पद दिया गया है. इस फैसले का पार्लियामेंट्री लीडर किम जोंग उन से लेकर विपक्षी नेता किम जोंग उन तक सभी ने समर्थन किया है.