रियलिटी टीवी एक्ट्रेस किम कार्दाशियां ने कुछ दिन पहले गर्भवती होने की खबरों को झूठ बताया था. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह चाहकर भी प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं.
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 34 वर्षीया किम यहां शुक्रवार को 'ई! इंटरनेशनल प्रेस जंकेट' को गर्भावस्था संबंधी दिक्कत के बारे में बताया.
किम ने कहा, 'दूसरी बार गर्भवती होना ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो रहा है. आपने जब इसकी योजना न बनाई हो तो ऐसा ही होता है. जब आप इसे इतनी शिद्दत से चाह रहे हैं तो यह नहीं हो रहा है.'