scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी

बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 1/7
एक्ट्रेस कल्कि केकलां की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है. कल्कि के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्कि मां बन गई हैं.

बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 2/7
खबरें हैं कि शुक्रवार को कल्कि ने बेबी को जन्म दिया है. उनके घर नन्हीं परी आई है. कल्कि के घर बेटी ने जन्म लिया है. अभी एक्ट्रेस या उनकी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 3/7
बता दें कि जबसे एक्ट्रेस कल्कि की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थीं वे सुर्खियों में बनी हुई थीं. उन्होंने लाइफ के इस फेज को काफी एंजॉय किया है.

Advertisement
बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 4/7
कल्कि लगातार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज डाल रही थीं. कल्कि मां बनने को लेकर काफी उत्सुक थीं.

बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 5/7
पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. ये शादी करीब 4 साल तक चली जिसके बाद साल 2015 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था.
बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 6/7
इसके बाद वो गाय हर्शबर्ग संग रिलेशनशिप में आईं. कल्कि का ये पहला बेबी गाय हर्शबर्ग से ही है. बता दें कि हर्शबर्ग, कल्कि के बॉयफ्रेंड हैं और इन दोनों की शादी अभी नहीं हुई है.
बिना शादी के मां बनीं कल्कि केकलां, घर आई नन्हीं परी
  • 7/7
हर्शबर्ग से शादी को लेकर कल्कि का कहना है कि उनके करीबी लोग उन्हें बच्चे के आने पर शादी की रजिस्ट्री करने के लिए कह रहे हैं और वे अपने पार्टनर संग मिलकर इस बारे में सोच रही हैं. उन्होंने गाय हर्शबर्ग से शादी के बारे में सोचा है लेकिन उनका मानना है कि अभी सही समय नहीं आया है.

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement