scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद

'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 1/10
जयाप्रदा 1980 से 1990 के दशक की मशहूर फिल्म अदाकारा और राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. वह बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा मेल है.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 2/10
जयाप्रदा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला और मराठी भाषा में फिल्में की. जयाप्रदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की. लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 3/10
हिंदी फिल्मों में सफल होने के बावजूद जयाप्रदा दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी जुड़ी रहीं. तीन दशक लंबे करियर में जयाप्रदा ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया.
Advertisement
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 4/10
फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है. तेलुगु देशम पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 5/10
जयाप्रदा इतनी पॉपुलर थीं कि वह 2004 से 2014 तक उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद भी रहीं. जयाप्रदा ने अपने समय में सभी को अपना दीवाना बना दिया. अपने चेहरे के तेज, ममता, भावना और अभिनय के बेजोड़ मेल से वह दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गईं.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 6/10
जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है और उनका जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जिले में हुआ था. उनके पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे और मां नीलावेणी गृहणी.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 7/10
जयाप्रदा ने राजामुंदरी के एक तेलुगु माध्यम के स्कूल से शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने कम उम्र में ही संगीत और नृत्य की शिक्षा लेना भी शुरू कर दिया था.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 8/10
जयाप्रदा के सिने करियर में उनकी जोड़ी जितेन्द्र और अमिताभ बच्चन के साथ काफी पसंद की गई. जयाप्रदा ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया है.
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 9/10
जयाप्रदा ने 1986 में निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की. जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले श्रीकांत ने चंद्रा के साथ शादी की थी जिससे उनके तीन बच्चे भी हैं. श्रीकांत और जयाप्रदा की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जयाप्रदा से शादी की थी. साथ ही जयाप्रदा से शादी के बाद भी उनकी पहली पत्नी से श्रीकांत को बच्चे हुए. जयाप्रदा और श्रीकांत के कोई बच्चे नहीं हैं. जयाप्रदा और चंद्रा ने स्नेहपूर्ण तरीके से पति को साझा करने के लिए सहमित जताई और दोनों साथ में रहे.
Advertisement
'दूसरी औरत' से लेकर न्यूड तस्वीरों तक, जया प्रदा से जुड़े बड़े विवाद
  • 10/10
वर्ष 1977 में जयाप्रदा के सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म आदावी रामाडु प्रदर्शित हुई जिसने टिकट खिड़की पर नये कीर्तिमान स्थापित किए. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता एन.टी. रामाराव के साथ काम किया और शोहरत की बुलंदियों पर जा पहुंचीं
Advertisement
Advertisement