कहा जाता है कि बॉलीवुड में स्टार किड्स को बहुत फायदा मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जो बिना गॉडफादर बहुत ऊंचे पायदान में पहुंचे हैं. जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में...
शाहरुख खान को अक्सर उनके फैंस अपनी आदर्श मानते हैं. वह उन कुछ अभिनेताओं में से एक है, जिन्होंने टेलीविजन से सिनेमा तक बहुत ही शानदार सफर तय किया है, और हमेशा से ही बॉलीवुड पर टॉप पर रहे हैं बिना रुके.
फेमस बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण पॉपुलर सुपर मॉडल और किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका को बिग ब्रेक मिला और अब दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली आदित्य चोपड़ा निर्देशित रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अनुष्का शर्मा के जुनून से ही उनका बॉलीवुड करियर आज उपर हैं. तीनो खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी अनुष्का शर्मा अब निर्माता भी बन गई हैं.
मिस वर्ल्ड टाइटल और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड का भी एक जाना माना चेहरा बन गई हैं. फिल्म 'बेवॉच' के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर प्रियंका ने सभी लड़कियों को सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने का तरीका दिखाया है.
पिता ने बेटे की पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में भले ही पैसों का निवेश किया हो लेकिन रणवीर सिंह अपनी परफॉर्मेंस के दम पर फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से स्पॉटलाइट में आए. 'बाजीराव मस्तानी' में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में साबित कर चुके रणवीर सिंह में अब भी बहुत टैलेंट भरा पड़ा है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की जो अब बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी राज कर रही हैं. वुमन सेंट्रिक और बोल्ड विषयों पर फिल्में करने वाली विद्या के टेलेंट को बॉलीवुड ने स्वीकार कर लिया है.
शाहरुख खान के बाद, सिपंल बैकग्राउंड से आने वाले सुशांत सिंह राजपूत टीवी के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो बॉलीवुड में अपनी दम पर स्टारडम हासिल कर रहे हैं. अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे' से, सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड करियर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' उनके करियर की बड़ी कामयाबी साबित हुई.
पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन भले ही अपने परिवार की जिम्मेदारियों और अपने बॉलीवुड करियर के बीच तालमेल बना कर चल रही हों, लेकिन एश्वर्या ने बॉलीवुड में देवदास, धूम 2 और जोधा अकबर जैसे कुछ बड़ी ब्लॉबस्टर फिल्मों के साथ बार-बार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है. एश्वर्या के पिता कृष्णाराज राय समुद्री जीवविज्ञानी थे.
आर्मी बैकग्राउंड से आने वाले अक्षय कुमार को बॉलीवुड में खुद को ए-लिस्ट सितारों में साबित करने के लिए दो दशकों से ज्यादा का समय लगा. लेकिन अक्षय कुमार ने कई युवाओं को दिखाया है कि यदि आपके पास अपने काम के लिए जोश और जुनून है, तो सफलता आपके पास आ जाएगी, भले ही आपके पास कोई गॉडफादर नहीं हो.
बिजनेसमैन की फैमिली से आने वाली कंगना रनोट के स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड के तीन खानों के साथ काम ना कर के भी कंगना ने बॉलीवुड में अपना खुद का एक मुकाम हासिल किया है. तनु वेड्स मनु फ्रेंचाइजी और क्वीन हीरोइन तीन नेशनल अवार्ड्स जीतने वाली पहली अभिनेत्री हैं.
अपनी पहली फ्लॉप डेब्यू फिल्म बूम के बाद, सलमान खान ने कटरीना कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च कर कटरीना को अलग स्टारडम दिला दिया है. कटरीना लंदन में रहती थीं और बॉलीवुड से उनके परिवार का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था.