scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...

ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 1/7
बॉलीवुड में भी दोनों देशों के बीच रिश्‍तों और लड़ाइयों पर कई फिल्‍में बनी हैं. पेश है ऐसी ही कुछ फिल्‍मों की झलक....

'हिंदुस्तान की कसम'
चेतन आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग को लेकर बनी थी. युद्ध की बर्बरता को इस फिल्म में दिखाया गया था. 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में राज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 2/7
'बॉर्डर'
जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भी 1971 के भारत-पाक युद्द को दिखाया गया था. इस फिल्म में मुख्य फोकस राजस्थान में लांगेवाला की लड़ाई पर रहा था.
ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 3/7
'मिशन कश्मीर'
इस फिल्म में दिखाया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद के कारण कैसे ये जन्नत आतंकवाद का केंद्र बन गई. निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म वर्ष 2000 में रिलीज हुई.
Advertisement
ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 4/7
'एलओसी कारगिल'
2003 में आई ये फिल्म 1999 के भारत-पाक कारगिल युद्द पर आधारित थी. इस फिल्म में कई बॉलीवुड स्टार ने भूमिका निभाई.
ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 5/7
'लक्ष्य'
2004 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कारगिल युद्द को दिखाया गया. रितिक रोशन और प्रीति जिंटा ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.
ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 6/7
हिन्‍दुस्‍तान की कसम (1999)
इस नाम से 1999 में अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने भारत-पाकिस्‍तान रिश्‍तों पर फिल्‍म बनाई. फिल्‍म में अजय देवगन दोहरी भूमिका में थे.
ये हैं वो फिल्में जो भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बनीं...
  • 7/7
'अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों'
साल 2014 में अक्षय कुमार ने भारत-पा‍क रिश्‍तों पर आधारित इस फिल्‍म का निर्माण किया. फिल्‍म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं. फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ अमिताभ बच्‍चन, बॉबी देओल मुख्‍य भूमिका में दिखे.
Advertisement
Advertisement