रवीना टंडन 90 के समय की क्वीन हुआ करती थीं. उनका गाना 'अखियों से गोली मारे' हर बच्चे की जुबान पर था. शादी के बाद रवीना बॉलीवुड में ज्यादा दिखाई नहीं दीं. रवीना की कमबैक फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' काफी खास था. भले ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा ना चली हो लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी. रवीना एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाल मचाने आ रही हैं. उनकी फिल्म 'मातृ' का हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ है. देखते हैं रवीना इस फिल्म से सबका दिल जीत पाती हैं या नहीं.
एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 15 साल बाद बॉलीवुड में 'इंग्लिश विंग्लिश' से कमबैक किया था. यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आई थी. हाल ही में श्रीदेवी की आने वाली फिल्म MOM का पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें वह काफी स्ट्रॉग दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड में अगर किसी का सबसे ज्यादा बेस्ट कमबैक रहा है तो वह है माधुरी दीक्षित का. फिल्म 'आजा नचले' में उनकी एक्टिंग और डांस देखकर लोग उनके और भी ज्यादा दीवाने हो गए थे.
DDLJ की सिमरन यानी काजोल का बॉलीवुड कमबैक का सफर काफी अच्छा रहा. फिल्म We are family और My Name Is Khan में काजोल की एक्टिंग काफी अच्छी थी. काजोल और उनके फेवरेट पार्टनर शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर काफी समय बाद नजर आई थी. फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख और कोजोल साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.
भले ही तब्बू की उम्र ज्यादा हो गई हो लेकिन उनकी एक्टिंग अभी भी लाजवाब है. फिल्म 'हैदर' में शाहिद की मां का रोल तब्बू ने काफी अच्छे से निभाया था. तब्बू फिल्म 'दृश्यम' में भी दिखाई दी थीं.
रानी मुखर्जी अपने समय की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है. रानी का फिल्मों में कमबैक भी उतना ही स्पेशल था. रानी फिल्म 'मर्दानी' से बॉलीवुड में वापस आई थी. रानी की एक्टिंग फिल्म 'मर्दानी' में काफी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही हैं.
जूही चावला को हमेशा से ही लीड और अच्छे किरदारों में देखा गया है. फिल्म 'गुलाब गैंग' में जूही की नेगेटिव एक्टिंग देखकर सभी लोग हैरान रह गए थे.
लारा दत्ता आखरी बार अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में आई थी. लारा ने फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से बॉलीवु़ड में कमबैक किया था. लारा को रोल फिल्म में ट्रांसलेटर का था.
करिश्मा कपूर ने फिल्म Dangerous Ishq से बॉलीवुड में कमबैक किया था. करिश्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
बॉलीवुड ब्यूटी एश्वर्या राय बच्चन कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म 'जज्बा' में दिखाई दी थीं. इसके बाद वह रणबीर कपूर और अनुष्का के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिखाई दी थीं.