scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 1/8
मुझसे शादी करोगे में जसलीन मथारू और मयूर वर्मा का रिश्ता क्या कहलाता है, इसका जवाब शो से जुड़ा हर दर्शक जानना चाहता है. क्या दोनों का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है या उनमें प्यार भी है, ये बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 2/8
जबसे पारस छाबड़ा ने जसलीन मथारू की मयूर संग दोस्ती पर सवाल उठाए हैं, तबसे जसलीन-मयूर की दोस्ती में मनमुटाव शुरू हो गए हैं. अपकमिंग एपिसोड में फिर से दोनों के बीच दरार दिखेगी. लेकिन अब बात इससे आगे बढ़ गई है.
रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 3/8
शो में दिखाया जाएगा कि जसलीन और मयूर ने अपना दोस्ती का रिश्ता तोड़ दिया है. दोनों की गुरुवार के एपिसोड में एक-दूसरे से खूब लड़ाई होगी. इसके बाद वे दोस्ती तोड़ने का ऐलान करेंगे.

Advertisement
रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 4/8
प्रोमो वीडियो में मयूर शहबाज से बात करते हुए जसलीन पर तंज कसते दिखे. उन्होंने कहा- मैं लाइफ में 27 साल से नहीं रोया. फ्लर्ट तो कहीं नहीं कर रहा, फिर भी रोज सुनाया जा रहा है. दोस्ती थी वो भी खत्म हो गई.

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 5/8
मयूर की ये बात सुनकर जसलीन चिढ़ जाती हैं. वे चीखते हुए मयूर को कहती हैं- तू मेरे साथ फ्लर्ट कर रहा था. तूने बोला कि मैं तेरी फ्रेंड नहीं हूं. शक्ल मत देखना अब मेरी दोबारा.

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 6/8
इसके बाद जसलीन जोर-जोर से रोने लगती हैं. बता दें, बीते एपिसोड में भी जसलीन और मयूर में खूब बहसबाजी हुई थी. लड़ाई के बाद जसलीन वॉशरूम में जाकर काफी रोई थीं.

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 7/8
जसलीन ही नहीं मयूर वर्मा की आंखों से भी आंसू निकले थे. तब जसलीन ने मयूर को मनाने की कोशिश भी की थी लेकिन मयूर माने नहीं. देखना होगा दोनों की अनबन कब तक जारी रहती है.

रिश्ते पर उठे सवाल तो टूटी दोस्ती, जसलीन ने मयूर से कहा- शक्ल मत देखना
  • 8/8
रियलिटी शो में पारस और शहनाज के लिए आए ये कंटेस्टेंट्स अपने-अपने रिश्तों में काफी उलझ गए हैं. इन कंटेस्टेंट्स के पारस-शहनाज संग कनेक्शन बनने के बीच आपस में भी रिश्ते बन रहे हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement