scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी

जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 1/10
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों फिल्म अटैक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा जल्द ही वह बिग बॉस के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज के साथ जैकलीन का नया गाना आने वाला है. इस दौरान जैकलीन ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में अपनी एंट्री से पहले स्ट्रगल के बारे में चर्चा की.
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 2/10
पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि किस तरह हिंदी सिनेमा में एंट्री से पहले उन्हें नाम बदलने से लेकर नोज जॉब कराने तक के मश्वरे दिए गए थे.  जैकलीन ने बताया, "मुझे कहा गया कि नोज जॉब करा लो. अपना नाम बदल लो. उस वक्त मैंने सोचा कि क्या वाकई इसकी जरूरत है?"
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 3/10
उन्होंने कहा, "मैंने ये तय किया कि ये सिर्फ मुझसे संबंधित है. मैं बहुत शांत और स्थिर रही और कोशिशें करती रही. फिर चीजें मेरे फेवर में होने लगीं."
Advertisement
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 4/10
जैकलीन ने बताया, "मुझे कहा गया था कि अपना नाम मुस्कान रख लो. मुझे अब भी वो सुझाव याद हैं. मेरी एजेंसी को भी लगा था कि मुझे नाम बदल लेना चाहिए."
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 5/10
एक्ट्रेस ने बताया, "मेरे एजेंसी को लगा कि जैकलीन फर्नांडिस बहुत वेस्टर्न लगता है. इस तरह कैसे हम इस इंडस्ट्री में कदम रख पाएंगे."
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 6/10
जैकलीन ने बताया कि बाद में उन्हें लग कि चलो उसके वास्तविक नाम के साथ आगे बढ़कर देखते हैं कि क्या होता है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बहुत अजीब मश्वरे मिला करते थे.
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 7/10
कुछ लोगों ने जैकलीन से कहा था कि वह अपनी आय ब्रो थोड़ी डार्क करवा लें लेकिन उन्हें सब कुछ जैसा है वैसे ही रखने का फैसला किया. बता दें कि ये पहली बार नहीं है.
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 8/10
इससे पहले तमाम एक्ट्रेसेज ने इस तरह की कोशिशें की हैं. लोगों ने अपने नाम बदलने से लेकर लिप जॉब और नोज जॉब करवाई हैं ताकि वह इंडस्ट्री में कामयाब हो सकें.
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 9/10
जैकलीन ने कहा कि उन्हें भेदभाव का भी सामना करना पड़ा है. एक बार जब वह दिवाली पर साड़ी पहन कर एक फंक्शन में पहुंचीं तो कुछ लोगों ने उनसे कहा कि इतनी मेहनत क्यों कर रही हो. तुम भारतीय नहीं हो.
Advertisement
जैकलीन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, कई लोग कहते थे बदलो नाम, करा लो सर्जरी
  • 10/10
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement