scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री

आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 1/8
बिग बॉस सीजन 13 के बाद आसिम जल्द ही अपने म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे. फैन्स को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि जब तक ये गाना रिलीज नहीं हो रहा है तब तक सोशल मीडिया पर आ रहीं इसकी स्नीक-पीक्स दर्शकों का एक्साइटमेंट बनाए हुए हैं.
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 2/8
आसिम के इस म्यूजिक वीडियो का नाम है 'मेरे अंगने में'. ये गाना अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए एक पुराने गाने का रीमेक है. इसे तनिष्क बागची रीक्रिएट कर रहे हैं.
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 3/8
गाने का वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में जैकलीन और आसिम की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है.
Advertisement
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 4/8
वायरल हो रही तस्वीरों में जैकलीन को साड़ी में और आसिम रियाज को सफेद रंग का सूट पहने देखा जा सकता है. तस्वीरों को जैकलीन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 5/8
आसिम की क्यूटनेस की जैकलीन भी मुरीद हो गई हैं. कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में जैकलीन ने लिखा- प्लीज मुस्कुराओ. तुम पर ये सूट करती है.
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 6/8
बता दें कि आसिम रियाज बिग बॉस सीजन 13 के ग्रांड फिनाले एपिसोड तक पहुंचे थे और फर्स्ट रनर अप रहे थे. बिग बॉस विनर की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने उठाई.
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 7/8
बता दें कि हाल ही में आसिम रियाज ने भी इस गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सेट पर दूसरा दिन. इस गाने की रिलीज के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.
आसिम-जैकलीन के गाने की शूटिंग की तस्वीरें वायरल, दिखी गजब की केमिस्ट्री
  • 8/8
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement