बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की जर्नी काफी कंट्रोवर्सियल रही थी. उनके एग्रेशन, टेंपर और बिहेवियर पर जमकर सवाल उठे थे. सिद्धार्थ को अपने रवैये के लिए बिग बॉस और सलमान खान से काफी डांट भी पड़ी थी. बावजूद इसके ऐसा कहा गया कि सलमान खान, मेकर्स और चैनल सिद्धार्थ के प्रति बायस्ड रहे.
अब स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में सिद्धार्थ से सवाल पूछा गया कि क्या सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस की जर्नी में फेवर किया था? सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसा कुछ भी होने से इंकार किया है.
सिद्धार्थ ने कहा- मुझे नहीं लगता. मुझे कई बार नॉमिनेशन में डाला गया. सलमान खान मुझ पर हमेशा स्ट्रिक्ट रहे हैं. मुझे झगड़े के लिए उकसाया गया फिर मैंने रिएक्ट किया. लेकिन मुझे ही नॉमिनेट किया गया.
''मुझे ही ज्यादा सफर करना पड़ा. क्लास मेरी ही लगी. मुझे दिक्कत आई, मुझे कहना चाहिए मेरे साथ पक्षपात हुआ. लोगों के साथ उनके सपोर्ट सिस्टम रह रहे थे. तो मेरे साथ कोई नहीं था.''
सिद्धार्थ ने कहा- मुझे बाहर से आई किसी भी जानकारी से ना ही खुशी मिली ना ही खराब लगा. मैं ऐसा इंसान हूं जब तक मुझे खुद ना पता चले, मैं चीजों को लेकर कोई राय नहीं लेता.
सिद्धार्थ से पूछा गया कि बिग बॉस 13 को आपके फेवर में बताया गया. तो इस पर एक्टर ने कहा- मुझे लगता है ये बहुत ही बेवकूफाना इल्जाम है. जो भी घर में रहा उसने कभी ऐसा फील नहीं किया कि फेवरिज्म हो रहा है.
सिद्धार्थ ने कहा- लोग ऐसा कह रहे हैं ये काफी दुखी है. हारने के बाद लोगों को कुछ तो कहना है इसलिए वो जानबूझकर ऐसे स्टेटमेंट देते हैं. चैनल कैसे बायस्ड हो सकता है.
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रॉफी जीतने के बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स नहीं बल्कि सेलेब्स भी सिद्धार्थ की जीत को फिक्स्ड बता रहे हैं.
(तस्वीर में शहनाज संग सिद्धार्थ)
लेकिन तमाम आलोचनाओं से सिद्धार्थ को कोई फर्क नहीं पड़ा है. सिद्धार्थ ने उन्हें फिक्स्ड विनर कहने वालों की सोच पर चिंता जताई है. बता दें, सिद्धार्थ जहां विनर बने तो आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप रहे थे.