scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल

बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 1/8
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. अब हितेन ने पत्नी संग एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को लेकर कपल चर्चा में बना हुआ है.

बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 2/8
5 मार्च को हितेन तेजवानी ने अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. हितेन ने अपने बर्थडे को बडे़ ही स्पेशल तरीके से मनाया.
बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 3/8
उन्होंने बर्थडे पर केक कट किया. इसके अलावा हितेन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी को किस करते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 4/8
फोटो शेयर करते हुए हितेन ने एक क्यूट मैसेज भी लिखा. हितेन ने कैप्शन में लिखा- और तब मैं राजा बन गया. थैंक्यू मेरी दुनिया.

बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 5/8

दोनों की लव लाइफ की बात करें तो जब हितेन गौरी से पहली बार मिले थे उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि दोनों शादी भी कर लेंगे. दोनों के बीच शूटिंग के दौरान प्यार पनपा.
बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 6/8


इसके बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली. तब से लेकर अबतक दोनों खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं. साल 2009 में दोनों माता-पिता बने. निवान और कात्या नाम के दोनों के बच्चे भी हैं.

बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 7/8

साल 2011 में उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया. इस दौरान वे अपने शांत स्वभाव की वजह से चर्चा में रहे.
 
बर्थडे पर हितेन तेजवानी ने पत्नी संग किया लिपलॉक, रोमांटिक फोटो वायरल
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement