जाह्नवी कपूर अपने 23वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पहले बर्थडे के दिन भी शूटिंग करने वाली जाह्नवी कपूर को उस वक्त सरप्रराइज मिला जब उन्हें पता चला कि शूटिंग कैंसल हो गई है.
शूटिंग कैंसल होने के चलते जाह्नवी ने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना ठीक समझा. जाह्नवी कपूर अपने भाई और एक्टर अर्जुन कपूर के जुहू वालें बंगले में देखी गईं. जाह्नवी ने सफेद रंग का टॉप पहन रखा था.
वैसे तो जाह्नवी कपूर के कई फैंस हैं जो उनका बर्थडे धूम-धाम से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, लेकिन खुद जाह्नवी इन चीजों में ज्यादा विश्वास नहीं रखतीं. वो कहती हैं, 'मेरे लिए मेरे दोस्त और परिवार सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. भौतिकवादी चीजों में मेरा ज्यादा विश्वास नहीं'.
जाह्नवी के मन में उनके बर्थडे से जुड़ी कई सारी यादें ताजा हैं. उनके मुताबिक कुछ साल पहले उन्होंने मुंबई के अलीबाग में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वो बताती हैं, 'उस दिन बहुत सारा केक था, मेरी दोस्त ने मेरे लिए कविता भी गाई. वो पहली बार था जब मैं पूरे दिन के लिए टाउन से बाहर थी'.
(INSTAGRAM)
अपने बर्थडे पर जाह्नवी कपूर सबसे ज्यादा अपनी मां श्रीदेवी को याद करती हैं. उनके मुताबिक श्रीदेवी उन्हें उनके बर्थडे पर काफी स्पेशल फील करवाती थीं. वो कहती हैं, 'काउच पर बैठकर उन से घंटो बात करना हो या हो केक कटिंग, मां काफी पैंपर करती थीं'.
जाह्नवी याद करती हैं कि दोनों बोनी कपूर और श्रीदेवी बर्थडे पर उनके रूम को गुबारों से डेकोरेट करते थे. उनके दिन को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए काफी तैयारी की जाती थी. जाह्नवी कहती हैं कि उनके पिता बोनी कपूर तो उन्हें रोज इतना पैंपर करते हैं.
(INSTAGRAM)
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्ननी कपूर दो बड़ी फिल्मों में दिखने वाली हैं. वो कारगिल गर्ल और दोस्ताना 2 में अहम किरदार निभाएंगी.
(INSTAGRAM)