scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?

हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 1/8
पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना की लेटेस्ट फोटो ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. दरअसल, हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर हाथों में चूड़ा पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है.
हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 2/8
तभी से फैंस के बीच उनकी ये फोटो चर्चा में बनी हुई है. तस्वीर में हिमांशी खुराना स्ट्राइप्ड शर्ट और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. उनके हाथों का चूड़ा सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है. तस्वीर पर गौर करें तो हिमांशी ने मंगलसूत्र ब्रेसलेट भी पहना है.
हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 3/8

फोटो में हिमांशी खुराना हमेशा की तरह स्टनिंग और खूबसूरत तो लग ही रही हैं. लेकिन चूड़ा पहनने की वजह से हिमांशी के फैंस उनसे शादी को लेकर सवाल भी कर रहे हैं.
Advertisement
हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 4/8
कई फैंस ने कमेंट करते हुए हिमांशी से पूछा है क्या उन्होंने शादी कर ली है? एक शख्स ने लिखा- मैम क्या आपने शादी कर ली? अब हिमांशी की फोटो के पीछे क्या राज छुपा है, ये तो आने वाले दिनों में मालूम चल जाएगा.

हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 5/8
दूसरी तरफ फैंस ये फोटो देखने के बाद हिमांशी की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे. यूजर्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए हिमांशी को गॉर्जियस, स्टनिंग, ब्यूटीफुल बताया है.


(फोटो में आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना)
हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 6/8

खैर, हिमांशी की चूड़ा पहने तस्वीर उनके वर्कफ्रंट की तरफ भी इशारा करती है. पिछले दिनों में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं. संभव है कि अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने ये लुक कैरी किया हो.


(फोटो में आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना)
हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 7/8
हिमांशी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे आसिम रियाज को डेट कर रही हैं. बुधवार को उनका और आसिम का म्यूजिक वीडियो ख्याल रख्या कर रिलीज हुआ है. इस गाने में दोनों की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली.

हिमांशी खुराना ने चूड़ा पहनकर शेयर की फोटो, फैंस बोले- शादी हो गई क्या?
  • 8/8
गाने को पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर ने गाया था. ख्याल रख्या कर से पहले आसिम-हिमांशी सिंगर नेहा कक्कड़ के सॉन्ग कल्ला सोहणा नहीं में नजर आए थे. फैंस को आसिम-हिमांशी की जोड़ी बेहद पसंद आती है.

PHOTO: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement