scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 1/8
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक है. दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग रियल लाइफ लव में बदली और दोनों ने शादी कर ली. जेनेलिया-रितेश इंडस्ट्री में पावर कपल हैं. जेनेलिया के जन्मदिन पर बता रहे हैं रितेश देशमुख संग उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग के बारे में.
जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 2/8
जेनेलिया डिसूजा का जन्म 5 अगस्त, 1987 को हुआ था. रितेश देशमुख ने साल 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम से अपने करियर की शुरुआत की. किसे पता था कि आगे चल कर दोनों रियल लाइफ कपल भी बन जाएंगे. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के रोमांस के सिलसिले शुरू हो गए थे.
जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 3/8

शुरुआत में तो दोनों अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रहे. जेनेलिया उस समय इंटरव्यूज में रितेश संग रिलेशनशिप में रहने की बात को नकारती और कहतीं कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. रितेश भी अपने रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा नहीं बोलते थे. ऐसी अफवाहें थीं कि शायद रितेश के पिता और उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.
Advertisement
जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 4/8
हालांकि 3 फरवरी, 2012 को जेनेलिया और रितेश ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी कर ली. इसके बाद से ये जोड़ी जहां भी साथ नजर आती है हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहती है.

जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 5/8
इस शादी से दोनों को 2 बच्चे हैं. रियान का जन्म 25 नवंबर, 2014 को हुआ था. जबकी उनके दूसरे बेटे राहिल का जन्म 1 जून, 2016 को हुआ था.
जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 6/8
दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपने फैन्स को फनी वीडियो पोस्ट कर एंटरटेन करते रहते हैं. इसके अलावा फैमिली पोटोज भी शेयर करते हैं.
जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनेलिया-रितेश तुझे मेरी कसम, मस्ती, तेरे नाल लव हो गया और लया भारी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि लय भारी फिल्म में जेनेलिया केमियो रोल में थीं.

जेनेलिया की रितेश संग शानदार केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
  • 8/8
फोटो क्रेडिट- @geneliad @riteishd
Advertisement
Advertisement