scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड

गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 1/7
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का रिलेशनशिप लंबे समय  से सुर्खियों में चल रहा है. दोनों को रिलेशनशिप में रहते हुए 2 साल हो चले हैं. अब मंगलवार को फरहान शिबानी की फैमिली से डिनर पर मिले थे.
गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 2/7
फरहान और शिबानी के परिवार को मुंबई के एक मशहूर कैफे के बाहर आते देखा गया था. दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे.

गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 3/7
इस डिनर पर शिबानी  की बहन अनुषा दांडेकर भी मौजूद रही थीं. फरहान शिबानी के सभी रिश्तेदारों से गर्मजोशी से मिल रहे थे.
Advertisement
गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 4/7
फरहान ने शिबानी के परिवार की खूब खातिरदारी की थी. फरहान डिनर के बाद शिबानी के सभी रिश्तेदारों से ना सिर्फ गर्मजोशी से मिले बल्कि सभी को गले से भी लगाया.

गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 5/7
बता दें, फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. 
गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 6/7
हाल ही में फरहान ने सोशल मीडिया पर  अपने रिलेशनशिप के दो साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 730 नॉट ऑउट लिखा था. वो तस्वीर फैंस को काफी पसंद आई थी.
गर्लफ्रेंड शिबानी के परिवार संग डिनर पर पहुंचे फरहान, दिखा स्पेशल बॉन्ड
  • 7/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में नजर आएंगे. फिल्म में वो बॉक्सर का किरदार निभाएंगे. इससे पहले उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भाग मिल्खा भाग में काम किया था.

(YOGEN SHAH)
Advertisement
Advertisement