scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 1/7
देश में लगे लॉकडाउन में जबसे रियायत मिली है, लोगों का बाहर निकलना शुरू हो गया है. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स भी पीछे नहीं है. एक बार फिर सेलेब्रिटीज को बाहर  काम से जाते हुए स्पॉट किया जाने लगा है. अब अनलॉक वन में एकता कपूर बाहर निकलीं हैं.

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 2/7
एकता कपूर को शुक्रवार को जुहू में स्पॉट किया गया. उन्हें देखकर लगता है कि एक मंदिर में जा रही हैं. मंदिर के द्वार से एकता कपूर की कई फोटोज सामने आई हैं. उन्हें मास्क लगाए खड़े देखा जा सकता हैं. कोरोना के इस समय में भी वो भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं.

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 3/7
एकता के साथ उनके बॉडीगार्ड्स हैं और सामने उनकी गाड़ी को भी देखा जा सकता है. वे ब्लैक रंग की टी-शर्ट में खड़ी हैं.

Advertisement
अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 4/7
बता दें कि कुछ समय पहले एकता कपूर ने अपना जन्मदिन मनाया था. उस समय वे गणपति दर्शन के लिए गई थीं. हालांकि एकता ने मंदिर के बाहर से ही बाप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 5/7
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एकता कपूर ने दुख जताया था. एकता ने कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुशांत ने एकता के शो पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 6/7
सुशांत के जाने के बाद एक अधिवक्ता ने करण जौहर समेत 8 फिल्मकारों पर केस किया है. इसमें एकता कपूर भी शामिल हैं. एकता ने इस बात को लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी भी जताई थी. उनका कहना था कि उन पर सुशांत को कास्ट ना करने का इल्जाम लगाया गया है जबकि उन्होंने ही सुशांत को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. इस बात से वे बेहद नाराज हैं.

अनलॉक के बीच भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची एकता कपूर, Photos
  • 7/7
Photos: Yogen Shah and @ektarkapoor

Advertisement
Advertisement