प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्मो में कई अलग-अलग किरदार में नजर आने वाली हैं, लेकिन इन दिनों वो असल जिंदगी में भी डिफरेंट शेड्स में दिखती हैं. प्रियंका हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2015 में शिरकत करती नजर आईं और इस दौरान उनकी ब्लैक ड्रेस और उनके सेक्सी लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी.
इस साल प्रियंका की चार फिल्में 'दिल धड़कने दो', 'बाजीराव मस्तानी', 'गंगाजल 2' और 'मैडमजी' आ रही हैं. चारों ही फिल्में अभी से काफी सुर्खियों में हैं.
प्रियंका ग्रैमी अवॉर्ड्स में जोहैर मुराद के ब्लैक गाउन में नजर आईं. प्रियंका इस ड्रेस में काफी सेक्सी नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा का लुक भी काफी डिफरेंट नजर आया. उनका यह गाउन बहुत चर्चा में रहा.
ग्रैमी अवॉर्ड्स से पहले डेल्टा एयरलाइंस की ऑर्गेनाइज की गई पार्टी में पीसी कुछ इस अंदाज में पहुंची.
प्रियंका का यह लुक चर्चा का विषय रहा.
ग्रैमी में प्रियंका की स्टाइल तो जबर्दस्त थी लेकिन इसे फीका करने में उनके चेहरे के एक छोटे से 'मुहासे' ने कोई कसर नहीं छोड़ी. बेवेर्ली हिल्स में Roc Nation Pre-GRAMMY Brunch के दौरान प्रियंका इस पोशाक में नजर आईं.
प्रियंका को म्यूजिक से बहुत लगाव है और वो अपनी सिंगिंग को भी बहुत सीरियसली लेने लगी हैं. प्रियंका खुद कहती हैं कि म्यूजिक उन्हें जादुई दुनिया में ले जाता है.
ग्रैमी अवॉर्ड में प्रियंका ने जमकर पोज दिए.
प्रियंका ने सिंगिंग करियर की शुरुआत 'इन माय सिटी' (2012) से की थी.
फिल्म 'गंगाजल2' में प्रियंका एक पुलिस ऑफिसर बनी हैं, और 'मैडमजी' में डांसर का किरदार निभाएंगी.
म्यूजीकेयर्स के रेड कार्पेट पर प्रियंका इस अंदाज में पहुंची.
कुछ इस अंदाज में उन्होंने यहां पोज दिया.
प्रियंका के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है...
From Team Priyanka: PC is all set to paint the town pink!
स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स में प्रियंका कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा की टीम ने उन्हें 'रॉकस्टार' बताया है.
प्रियंका को अपने फैन्स से बहुत प्यार है. अपने फैन्स के लिए हाथों से दिल बनाकर उन्होंने उनका अभिवादन किया.
इस फोटो को प्रियंका के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया और इसका कैप्शन है...
She's got the moves, the style and the attitude!
स्क्रीन अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा ऑफव्हाइट गाउन में नजर आईं.
डेनिम जैकेट और स्ट्रेट में प्रियंका काफी कूल लग रही हैं.
प्रियंका वैसे भी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए मशहूर हैं.