फिल्म 'द लंचबॉक्स' में मुख्य किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस निमरत कौर लंदन में बाफ्टा अवॉर्ड्स के दौरान सबको अपने लुक्स से इंप्रेस किया.
पिंक गाउन में निमरत बेहद खूबसूरत नजर आईं. नेकलाइन कट वाले इस गाउन को निमरत ने बखूबी कैरी किया.
निमरत की फिल्म 'द लंचबॉक्स' को गैर अंग्रेजी भाषा फिल्म की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन इस फिल्म
कैटेगरी में पोलैंड की फिल्म ने बाजी मारी.
निमरत इन अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन पार्टी में भी शामिल हुईं.
भारतीय अभिनेत्री निमरत कौर ने कहा कि हॉलीवुड कलाकारों के साथ बाफ्टा पुरस्कार समारोह में शिरकत करना उनके जीवन का एक यादगार अनुभव है.
SAG (स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स) के सेरेमनी इवेंट के दौरान निमरत स्टाइलिश अंदाज में.
THE GR8! वुमन- मी 2015 वीमेन अवॉर्ड्स में निमरत कौर.