scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर

बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 1/10
अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज बुलबुल 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस सीरीज में इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में दिखे एक्टर अविनाश तिवारी अहम भूमिका में नजर आएंगे. लैला मजनू में अविनाश ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था. बुलबुल में उन्हें फिर से देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.  जानते हैं अविनाश तिवारी के बारे में.
बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 2/10
अविनाश तिवारी को लैला मजनू से लाइमलाइट मिली. इससे पहले के उनके काम को खास नोटिस नहीं किया गया. अविनाश ने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया है.
बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 3/10
2005 में वे कई शॉर्ट फिल्म्स में नजर आए. अविनाश ने स्कूलिंग और इंजीनियरिंग मुंबई से कंप्लीट किया. एक्टिंग कोर्स करने के लिए अविनाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. फिर उन्होंने थियेटर ज्वॉइन कर लिया था.

Advertisement
बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 4/10
अविनाश ने टीवी सीरीज युद्ध में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. इस शो में उन्होंने विलेन का रोल किया था. ये शो 2014 में आया था.

बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 5/10
अविनाश ने 2017 में फिल्म तू है मेरा संडे से डेब्यू किया था. इसके बाद वे लैला मजनू में दिखे. अविनाश ने फिर नेटफ्लिक्स की फिल्म घोस्ट स्टोरीज में काम किया था.

बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 6/10
बहुत कम समय में अविनाश ने काफी सफलता पाई है. उन्होंने दर्शकों के दिल में पहचान बना ली है. उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अविनाश परिणीति की फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन में नजर आएंगे.

बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 7/10
अब देखना होगा कि अविनाश के काम को बुलबुल में कितना पसंद किया जाता है. शो में उनकी लैला मजनू की को-स्टार तृप्ति डिमरी भी काम रही हैं. दोनों की जोड़ी को लैला मजनू में काफी पसंद किया गया.
बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 8/10
बुलबुल में अविनाश तिवारी सत्या को रोल निभा रहे हैं. तृप्ति डिमरी बुलबुल का रोल प्ले कर रही हैं. सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि बुलबुल सत्या से प्यार करती है और हर हाल में उसे अपना बनाना चाहती है.
बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 9/10
फिल्म लैला मजनू के लिए अविनाश तिवारी ने काफी मेहनत की थी. अपने रोल के लिए उन्होंने मेजर ट्रांसफॉर्मेशन किया था. क्रिटिक्स ने अविनाश के काम को काफी पसंद किया था.

Advertisement
बिग बी के शो से किया डेब्यू, मजनू बन मिला फेम, अब बुलबुल में दिखेगा ये एक्टर
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement