13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के दौरान मुस्कुराते हुए संजय कपूर.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के दौरान पोज देते हुए करन जौहर.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के पहले दिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और समाजसेवी शीतल.
शो में शिरकत करने जाएद खान की पत्नी मल्लिका भी पहुंची.
शो के दौरान कैजुअल लुक में नजर आए जाएद खान.
इस फैशन शो में रवीना टंडन भी पहुंची थीं.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के पहले दिन पोज देतीं डिजाइनर फराह खान.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के पहले दिन पोज देतीं डिजाइनर क्वीनी.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के दौरन दिया मिर्जा.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के दौरन डिंपल कपाडि़या
जेनेलिया डिसूजा ब्लैक ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने डिजाइनर फराह खान के लिए रैंप पर वॉक की.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के पहले दिन त्रतिक रोशन, फराह खान और जेनेलिया डिसूजा.
अपनी बहन फराह खान द्वारा डिजानइ की हुई ज्वैलरी का प्रदर्शन करतीं सुजैन.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के पहले दिन समाजसेवी और ज्वैलरी डिजाइनर क्वीनी के साथ रैंप पर वॉक करती श्रीदेवी.
ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन ने अपनी बहन फराह और अभिनेत्री जेनेलीया डिसूजा के साथ रैंप पर चार चांद लगा दिए.
डिजाइनर क्वीनी धोडी के लिए हुस्न की मल्लिका श्री देवी रैंप पर उतरी. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटियों के साथ शो में शिरकत करने के लिए पहुंची थी.
पत्नी सुजैन के साथ पोज देते हुए ऋतिक रोशन.
अभिनेता संजय कपूर भी अपनी डिजाइनर पत्नी माहीप कपूर का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थे.
शो के बाद ऋतिक ने कहा, 'मैं यहां पर सुजैन और फराह को चियर करने आया हूं. फराह जो भी डिजाइन ज्वैलरी करती हैं वो बहुत अच्छी होती है'.
इस कार्यक्रम में ट्विंकल खन्ना ने भी शिरकत की, जबकि उनके पति अक्षय कुमार ने सलमान के सलमान के चैरिटेबल फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' के लिए रैंप में चहलकदमी की.
सलमान के साथ अपनी दोस्ती निभाने के लिए आमिर ने भी हाजिरी लगाई. इस दौरान आमिर ने वहां मौजूद बच्चों के साथ जमकर ठुमके लगाए.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के दौरान रैंप पर सैफ अली खान, अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, कैटरीना कैफ, अरबाज खान, संजय दत्त, अजय देवगन और अपनी मां सलमा और भाई सोहेल खान के साथ सलमान खान.
13 अक्टूबर 2009 को मुंबई में आयोजित कोटूर वीक के दौरान रैंप पर सलमान खान, गोविंदा और आमिर खान. इस दौरान सलमान के चैरिटेबल फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' को समर्थन देने के लिए पूरा बॉलीवुड मौजूद रहा.