scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?

Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 1/10
बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार शहनाज गिल के तेवर इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में शहनाज गिल धीरे-धीरे डूबती जा रही हैं. सिद्धार्थ को थप्पड़ मारने से लेकर खुद को पीटने तक सिद्धार्थ के लिए शहनाज का प्यार खतरनाक होता जा रहा है. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला भी इन दिनों शहनाज के वॉयलेंट बिहेवियर में उलझते हुए नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 2/10
शहनाज और सिद्धार्थ के बीच चल रहे ड्रामे को देखकर अब ये सवाल उठता है कि क्या शहनाज का प्यार उनके साथ सिद्धार्थ का भी गेम खराब कर रहा है? दरअसल, सिद्धार्थ शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. कई लोग उन्हें शो का विजेता बता रहे हैं. लेकिन शहनाज के ड्रामे की वजह से सिद्धार्थ अपने गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं उनका पूरा ध्यान इन दिनों शहनाज को संभालने में लगा हुआ है. इससे सिद्धार्थ के गेम पर असर पड़ सकता है.

Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 3/10
शहनाज की वजह से सिद्धार्थ का गेम खराब होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि शो अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच रहा है. शो खत्म होने में सिर्फ एक महीने का समय बचा है. अगर अब सिद्धार्थ शहनाज से दूरी बनाते हैं तो वो रश्मि और असीम के ग्रुप में चली जाएंगी और इससे सिद्धार्थ का गेम वीक पड़ सकता है, क्योंकि शहनाज के रश्मि और असीम के ग्रुप में जाने से नॉमिनेशन पर भी फर्क पड़ेगा और इस मोड़ पर नॉमिनेशन के घेरे में आना कंटेस्टेंट्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.


Advertisement
Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 4/10
वहीं, सिद्धार्थ शो में काफी लंबे समय से शहनाज के साथ हैं. सिद्धार्थ की शहनाज के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई है और सिद्धार्थ को शो में हमेशा अपने दोस्तों को सपोर्ट करते हुए देखा गया है. ऐसे में सिद्धार्थ एक अच्छे दोस्त की तरह शहनाज का साथ भी नहीं छोड़ सकते हैं और शहनाज के साथ रहने से उनका फोकस अपने गेम से हट रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि शहनाज गिल सिद्धार्थ का गेम खराब करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.



Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 5/10
बता दें कि बीते दिनों माहिरा शर्मा की तारीफ करने पर शहनाज गिल सिद्धार्थ से इस कदर उदास हो गई थीं कि उन्होंने सिद्धार्थ को थप्पड़ जड़ दिया और बाद में चप्पल भी फेंक कर मारी. शहनाज के खराब मूड को देखते हुए सिद्धार्थ ने तो उनसे कुछ नहीं कहा. लेकिन शहनाज यहीं तक नहीं थमीं. सिद्धार्थ पर हाथ उठाने के बाद शहनाज शो में खुद को बुरी तरह पीटती हुई नजर आईं. शहनाज का बिहेवियर देखकर दर्शक अभी तक शॉक्ड में हैं.

Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 6/10
वहीं, इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया. इस टास्क में घरवालों को ये बताना था कि माहिरा और शहनाज में कौन किससे ज्यादा जलता है. ये टास्क सलमान ने सिर्फ माहौल को लाइट करने के लिए दिया था, क्योंकि बीते कुछ दिनों से माहिरा शहनाज पर तंज कसती हैं कि वो उनकी और पारस को दोस्ती से जलती हैं, जबकि शहनाज का कहना है कि माहिरा उनसे जलती हैं.

Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 7/10
लेकिन टास्क शुरू होने से पहले जेलसी शब्द सुनकर शहनाज गिल सलमान खान के सामने जोर-जोर से रोने लगती हैं और उनसे रिक्वेस्ट करती हैं कि वो उन्हें घर जाने दें. शहनाज के इस बिहेवियर से सलमान काफी भड़क जाते हैं और शहनाज को खरी खोटी सुनाते हैं.
Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 8/10
सलमान खान से फटकार खाने के बाद भी शहनाज गिल का बिहेवियर सुधरने के बजाए बिगड़ता ही जा रहा है. शहनाज गिल अब सिद्धार्थ शुक्ला को धमकाती हुई नजर आ रही हैं. शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं- मैं प्यार करती हूं तुझे, आई लव यू. लेकिन सिद्धार्थ जवाब में कुछ नहीं कहते हैं सिर्फ ओके कहते हैं. सिद्धार्थ के जवाब में सिर्फ ओके कहने पर शहनाज उन्हें धमकाती हैं और कहती हैं आई लव यू 2 बोल, वरना मैं मारूंगी खुद को.


Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 9/10
वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज को लेकर वॉर्न किया था. सलमान ने सिद्धार्थ से साफ शब्दों में कहा था कि शहनाज उन्हें प्यार करने लगी हैं वो शो में खुद को पीट रही हैं तो घर के बाहर उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


Advertisement
Bigg Boss 13: शहनाज का प्यार बिगाड़ रहा है सिद्धार्थ का गेम, सलमान की सलाह का होगा असर?
  • 10/10
अब देखना ये होगा कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला सलमान खान की सलाह को सीरियसली लेंगे और शहनाज को किस तरह हैंडल करेंगे, जिससे उनके गेम पर असर ना पड़े.



(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement