scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं

माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 1/10
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा रश्मि देसाई को पसंद नहीं करती हैं, ये बात खुद माहिरा शो में कई बार बोल चुकी हैं. लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार में माहिरा रश्मि देसाई पर बुरी तरह भड़ती हुई नजर आईं.

माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 2/10
दरअसल, बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंटेस अबु मलिक और सिद्धार्थ डे ने कहा कि पारस के बिना माहिरा शर्मा गेम में कुछ भी नहीं हैं. माहिरा इस बात से काफी उदास हो जाती हैं और रोने लगती हैं.
माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 3/10
माहिरा को रोता देखकर सलमान उनसे उनके लिए स्टैंड लेने के लिए कहते हैं, लेकिन माहिरा की जगह पारस बोलते हैं कि माहिरा कमजोर नहीं है लेकिन लोगों को पता नहीं ऐसा क्यों लगता है.

Advertisement
माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 4/10
पारस के बोलने पर सलमान उनसे कहते हैं कि माहिरा अपने लिए खुद भी बोल सकती हैं. इस बात पर रश्मि भी सहमति जताती हैं. लेकिन रश्मि पर माहिरा भड़क जाती हैं और कहती हैं मुझे इससे नफरत है. माहिरा रश्मि से लड़कर गार्डन एरिया में बैठकर रोने लगती हैं.
माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 5/10
माहिरा को रोता हुआ देखकर पारस और विशाल आदित्य सिंह उन्हें चुप कराने जाते हैं, लेकिन माहिरा उनसे बात नहीं करती हैं.

माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 6/10
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा को समझाने की कोशिश करते हैं. सिद्धार्थ माहिरा से कहते हैं कि लोगों का काम है कहना तो उन्हें बोलने दो. सिद्धार्थ के समझाने पर माहिरा का मूड ठीक हो जाता है और वो घर के अंदर जाने के लिए तैयार हो जाती हैं.
माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 7/10
लेकिन गार्डन एरिया से घर में जाते हुए माहिरा सिद्धार्थ शुक्ला को जोर से गले लगाती हैं और उन्हें किस भी करती हैं. माहिरा के किस करने पर पारस उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं कि शुक्र है पारस ने नहीं देखा.

माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 8/10
लेकिन बाद में पारस माहिरा पर गुस्सा करते हुए उनसे पूछते हैं- तुमने सिद्धार्थ को हग औऱ किस क्यों किया? इसके बाद पारस कहते हैं- मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. मुझे जलन हो रही थी.

माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 9/10
कुछ देर के बाद पारस दोबारा से सिद्धार्थ को किस और हग करने पर माहिरा से सवाल करते हैं तो इस पर माहिरा कहती हैं कि मैं दुनिया को दिखाना चाहती थी कि दोस्त भी किस कर सकते हैं.

Advertisement
माहिरा ने किया सिद्धार्थ को KISS तो पारस को हुई जलन, बोले- मुझे पसंद नहीं
  • 10/10
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement