scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल

विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल
  • 1/6
बिग बॉस 13 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है. कंटेस्टेंट्स के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी शो में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. वहीं, इस हफ्ते विशाल आदित्य सिंह की बिग बॉस के बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कम वोट मिलने की वजह से इस हफ्ते शो में विशाल का सफर खत्म हो जाएगा.

विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल
  • 2/6
विशाल के शो से बाहर होने की खबर के बाद स्पॉटबॉय से बात करते हुए मधुरिमा की मां ने कहा कि उन्हें विशाल के लिए बुरा लग रहा है और वो विशाल से नफरत नहीं कर सकती हैं.


विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल
  • 3/6
मधुरिमा की मां ने आगे कहा- मेरी बेटी ही नहीं, बल्कि विशाल भी गेम में बहुत आगे जाते अगर वो दोनों अपने गुस्से पर कंट्रोल रखते.

Advertisement
विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल
  • 4/6
मधुरिमा की मां ने आगे कहा- सच कहूं तो विशाल को मेरी बेटी के साथ ही शो से एलिमिनेट हो जाना चाहिए था. दोनों की बराबरी की गलती थी. सवाल ये है कि विशाल को बिग बॉस के घर में मधुरिमा से दो हफ्ते ज्यादा रहने का मौका क्यों मिला?
विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल
  • 5/6
मधुरिमा की मां ने कहा- हालांकि मैं आशा करती हूं कि उसके साथ सब अच्छा ही हो. मुझे नहीं लगता कि मधुरिमा के साथ चीजें नॉर्मल करने का अब उसके पास कोई भी मौका है. नच बलिए 9 और बिग बॉस 13 में जितना भी हुआ है उसके बाद मुझे लगता है कि अगर इनका रिश्ता बन भी जाता तो उसका कोई फ्यूचर नहीं होता.
विशाल से नफरत नहीं करतीं मधुरिमा की मां, एविक्शन पर उठाए सवाल
  • 6/6
हालांकि, प्रोमो में सलमान खान ने पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के एविक्शन की बात घरवालों को बताई. लेकिन बिग बॉस के फैनक्लब की मानें तो शहनाज गिल का एविक्शन फेक है. ये सब सलमान खान की मस्ती है. रिपोर्ट्स हैं कि विशाल आदित्य सिंह ही शो से एविक्ट हुए हैं.

(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement