scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 1/9
बिग बॉस मेकर्स शो में सबसे मजेदार और धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आए हैं. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स घर में रहकर उनको सपोर्ट करेंगे.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 2/9
शो का नया प्रोमो देखकर फैन्स की धड़कनें पहले से ही बढ़ गई हैं. दरअसल, बिग बॉस में एक बार फिर हिमांशी खुराना अपने बेस्ट फ्रेंड असीम रियाज को सपोर्ट करने आ गई हैं.


हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 3/9
हिमांशी खुराना को बिग बॉस के घर में दोबारा देखकर असीम और हिमांशी के फैन्स बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.

Advertisement
हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 4/9
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि हिमांशी को घर में देखकर असीम रियाज की खुशी का ठिकाना नहीं होता है. हिमांशी को कंफेशन रूम में बैठा देखकर असीम कहते हैं- मेरा दिल बाहर आ रहा है.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 5/9
इसके बाद हिमांशी जैसे ही कंफेशन रूम से घर में एंट्री करती हैं असीम उन्हें प्यार से गले लगा लेते हैं और किस करते हैं.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 6/9
इसके बाद असीम गार्डन एरिया में सभी घरवालों के सामने घुटनों के बल बैठकर हिमांशी को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते हैं.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 7/9
असीम हिमांशी से कहते हैं- मैं तुम्हें सच में बहुत प्यार करता हूं. इसके बाद असीम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 8/9
बता दें कि शो में असीम और हिमांशी के बीच खास बॉन्ड देखने को मिला था. असीम पहले भी नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. अब एक बार फिर हिमांशी के घर में आने के बाद असीम उन्हें शादी लिए प्रपोज करते दिखेंगे.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?
  • 9/9
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हिमांशी खुराना असीम के प्रपोजल को स्वीकार करती हैं या नहीं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement
Advertisement