scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा

नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 1/8
सलमान खान ने इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनके एग्रेशन और लड़ाई-झगड़ों के लिए खूब लताड़ा. सलमान की डांट के बाद कंटेस्टेंट्स ने अपने गुस्से और एग्रेशन को कंट्रोल में रखने के बात कही थी.


नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 2/8
लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में असीम रियाज और पारस छाबड़ा एक बार फिर एक दूसरे से बुरी तरह लड़ते हुए दिखाई देंगे.

नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 3/8
दरअसल, शेफाली जरीवाला के घर से एलिमिनेट होने के बाद असीम और विशाल रश्मि देसाई के साथ बैठकर अगले हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन की प्लानिंग करते हैं. लेकिन नॉमिनेशन पर बात करना बिग बॉस के नियम के खिलाफ है.

Advertisement
नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 4/8
बिग बॉस दंड के रूप में विशाल और असीम की क्लिप घरवालों को दिखा देते हैं, जिसमें वो दोनों पारस और माहिरा को नॉमिनेट करने की प्लानिंग करते दिख रहे हैं.

नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 5/8
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि असीम और विशाल के नॉमिनेशन में पारस और माहिरा का नाम देखकर पारस काफी भड़क जाते हैं.

नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 6/8
पारस, असीम और विशाल को धमकी देते हुए कहते हैं- अब तो तुम दोनों को शो में फाड़कर ही जाऊंगा. ये सुनकर असीम भी भड़क जाते हैं और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. माहिरा भी पारस के साथ मिलकर असीम और विशाल को खरी खोटी सुनाती हैं.


नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 7/8
बता दें कि शो की शुरुआत से ही असीम और पारस के बीच लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि असीम और पारस की लड़ाई अब क्या मोड़ लेती है.
नॉमिनेशन प्लान करने पर असीम-विशाल पर भड़के पारस, बोले- फाड़कर जाऊंगा
  • 8/8
(Photos: Instagram)
Advertisement
Advertisement