scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद

क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 1/7
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सर्खियों में हैं. वहीं घर के अंदर माहिरा शर्मा संग पारस की बॉन्डिंग देख उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को काफी जलन हो रही है. उन्हें पारस और माहिरा की नजदीकियां खटक रही हैं.

क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 2/7
इसी सब के बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि पारस और आकांक्षा सिर्फ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं उनकी शादी हो चुकी है. वो पति-पत्नी हैं.

क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 3/7
इस खबर के बाद पारस के फैंस काफी शॉक्ड हैं. आकांक्षा और पारस की शादी को लेकर लोगों के मन कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं जब आकांक्षा से इस बारे में बात की गई तो उनके जबाव से भी कुछ साफ नहीं हुआ.
Advertisement
क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 4/7
दरअसल, स्पॉटबॉय से बातचीत में जब आकांक्षा से उनके और पारस की शादी की खबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप इसे न्यूज की तरह लिखना चाहते हैं?' आकांक्षा ने जवाब में हां या ना कुछ भी नहीं कहा.
 

 
क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 5/7
जब उनसे पूछा कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं तो भी उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. खैर, आने वाले वक्त में इसका खुलासा हो ही जाएगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है.
क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 6/7
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारस और आकांक्षा की शादी हो चुकी है. दोनों एक ग्रैंड सेरेमनी के जरिए अगले साल अपनी शादी को ऑफिशियल करने वाले हैं.

क्या शादीशुदा हैं पारस छाबड़ा? सवाल सुनकर गर्लफ्रेंड आकांक्षा की हुई बोलती बंद
  • 7/7
आकांक्षा और पारस के रिश्ते की बात करें तो पारस का कहना है कि आकंक्षा ने जबरदस्ती उन्हें इस रिश्ते में रखा हुआ है. उनके हाथ में बना आकंक्षा के नाम का टैटू भी जबरदस्ती बनवाया गया. पारस और आकांक्षा का रिश्ता किस मोड पर जाएगा ये देखना दिलचस्प होगा.
Advertisement
Advertisement